AMIT LEKH

Post: हत्या का अभियुक्त ने किया न्यायालय में आत्म समर्पण

हत्या का अभियुक्त ने किया न्यायालय में आत्म समर्पण

पटना ब्यूरो का रिपोर्ट :

हत्या का अभियुक्त ने किया न्यायालय में आत्म समर्पण

न्यूज़ डेस्क, राजधानी खबर

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

मोतिहारी (ए.एल.न्यूज)।पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के बेहतर पुलिसिंग का कमाल जिला में पिछले कुछ महिनो से दिखने को मिल रहा है और अपराधी पुलिस का शरण लेना ही सही समझ रहे है। इसी कड़ी में आज छतौनी थाना कांड संख्या 470/25 हत्या के कांड के मुख्य अभियुक्त नीतेश रंजन पिता रामायण पासवान ने छतौनी पुलिस के दबिश के कारण न्यायालय में आत्मा समर्पण कर दिया है। जिसका तलास पुलिस को कई महिनो से थी।

Comments are closed.

Recent Post