



पटना ब्यूरो की रिपोर्ट :
आधा दर्जन थानों की पुलिस दे रही दबिश
न्यूज़ डेस्क, राजधानी खबर
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना(ए.एन. न्यूज)। गोपालगंज में एक अपराधी शराब तस्करी की जांच में तैनात उत्पाद विभाग के जवान की इंसास राइफल छीनकर फरार हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास की आधी दर्जन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और सघन सर्च अभियान चलाया, लेकिन आरोपी और राइफल का कोई सुराग नहीं मिला। बताया जा रहा कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर रोड स्थित कुर्मटोला गांव के पास उत्पाद विभाग की टीम सहायक अवर निरीक्षक साकेत कुमार के नेतृत्व में शराब तस्करी को लेकर उत्तर प्रदेश से आने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान दो आरोपियों को पकड़कर विभागीय गाड़ी में बैठाया गया, जबकि टीम के जवान राजेश्वर सिंह सड़क किनारे वाहनों की जांच कर रहे थे, उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहे एक बाइक सवार युवक को जवान ने रुकने का संकेत दिया था।