AMIT LEKH

Post: बिहार में दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को दिया अंजाम

बिहार में दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को दिया अंजाम

पटना ब्यूरो की रिपोर्ट :

विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को मारी गोली

न्यूज़ डेस्क, राजधानी खबर 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

पटना(ए.एल.न्यूज)। बिहार के सहरसा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बाइक सवार अपराधियों ने एक पिकअप चालक से हथियार के बल पर करीब 9 लाख 10 हजार रुपये लूट लिए। इतना ही नहीं लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने उसे गोली मारकर गंभीर रूप से घायल भी कर दिया। घायल पिकअप चालक को आनन फानन में इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना जिले के पतरघट थाना क्षेत्र के पस्तपार बाजार के पास की है। पीड़ित पिकअप चालक का नाम प्रदीप कुमार उर्फ दीपक मेहता है। बताया जाता है। पिकअप चालक मधेपुरा जिले के बिहारीगंज से रुपया लेकर किराना का सामान खरीदने सहरसा आ रहा था। इसी दौरान पस्तपार बाजार के पास अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक करके पिकअप को रुकवाया और लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान अपराधियों ने पिकअप चालक से करीब 9 लाख रुपये और मोबाईल फोन लूट लिए वहीं विरोध करने पर अपराधियों ने पिकअप चालक को गोली मार मौके से फरार हो गए। गोली पिकअप चालक के बाजू में लगी है। उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी हिमांशु दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है। पूरे मामले पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि पिकअप चालक से रुपये की लूटपाट हुई है। अपराधियों द्वारा पिकअप चालक को गोली भी मारी गई है, फिलहाल वो खतरे से बाहर है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Comments are closed.

Recent Post