AMIT LEKH

Post: बिहार के आरा की रिंकू देवी बनेंगी राष्ट्रपति भवन की विशेष मेहमान

बिहार के आरा की रिंकू देवी बनेंगी राष्ट्रपति भवन की विशेष मेहमान

पटना ब्यूरो की रिपोर्ट :

15 अगस्त पर मिला विशिष्ट अतिथि का निमंत्रण

न्यूज़ डेस्क, राजधानी खबर 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

पटना(ए.एल.न्यूज)। बिहार के भोजपुर जिले के आरा शहर की रहने वाली रिंकू देवी को इस स्वतंत्रता दिवस पर एक खास अवसर मिला है। उन्हें राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। यह न्यौता डाक विभाग की ओर से उन्हें विशेष रूप से सौंपा गया है। जिससे पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है।रिंकू देवी केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन जैसी कई योजनाओं की लाभार्थी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें पक्का घर, शौचालय, मुफ्त गैस कनेक्शन और राशन जैसी मूलभूत सुविधाएं दी है। जिससे उनका जीवन बदल गया। उन्होंने अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का सपना भी देखा है। जिसे सरकार की मदद से पूरा करने में लगी हुई हैं। रिंकू देवी ने भावुक होते हुए कहा, ‘मैं एक सामान्य महिला हूं न कोई मंत्री हूं न विधायक और न ही कोई पदाधिकारी। फिर भी मुझे राष्ट्रपति भवन में बुलाया गया है। यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। मैं केंद्र सरकार की आभारी हूं कि उसने मुझे इतना बड़ा सम्मान दिया। रिंकू देवी को यह विशेष निमंत्रण डाक अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय बीट प्रभारी डाकिया द्वारा सौंपा गया। डाक विभाग ने उन्हें पत्र देने के साथ-साथ इसके महत्व और पूरी प्रक्रिया की जानकारी भी विस्तार से दी। यह पहली बार है जब आरा की किसी आम महिला को ऐसा सम्मान मिला है। रिंकू देवी की कहानी केवल एक महिला की नहीं है बल्कि यह नारी सशक्तिकरण, सरकारी योजनाओं के प्रभाव और जनसेवा के सम्मान की मिसाल बन गई है। अब वे पूरे भोजपुर जिले की महिलाओं के लिए प्रेरणा है। उन्होंने साबित कर दिया है कि ईमानदारी और सरकारी योजनाओं के सही उपयोग से जीवन बदला जा सकता है। 15 अगस्त 2025 को जब देश स्वतंत्रता का पर्व मना रहा होगा। तब आरा की यह साधारण गृहिणी राष्ट्रपति भवन में मौजूद रहकर उस पल को असाधारण बना देंगी। यह केवल उनका नहीं, बल्कि बिहार की महिलाओं का भी गौरव होगा।

Comments are closed.

Recent Post