



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
एक अच्छी पहल, नगर के उतरवारी पोखरा स्थित चिल्ड्रन पार्क में लगाए गए 100 पौधे
आम, जामुन, बेलपत्र , आंवला आदि के लगाए गए पौधे
न्यूज़ डेस्क जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। शहर के उतरवारी पोखरा स्थित चिल्ड्रन पार्क में 100 पौधे लगाए गए। नगर निगम प्रशासन व निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार के सभी सदस्य, वार्ड पार्षद आदि के सहयोग ने इसमें सहयोग किया। चिल्ड्रेन पार्क में रविवार की सुबह मेयर गरिमा देवी सिकारिया द्वारा पार्क में पौधे लगाए गए। कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर गरिमा देवी ने किया। लगाए गए पौधों में आम, जामुन, आवला, सागवान, कचनार, अमरूद, बेलपत्र और महुआ का पौधा शामिल है। पर्यावरण संरक्षण को लेकर मेयर ने नगर वासियों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए। आम जनता की निगरानी में ही पौधे होते हैं, जिसकी संरक्षण उनकी भी जिम्मेदारी है। पेड़ बचाने की जरूरत है। इन बातो को अपनी आदतों में अगर डालेंगे तो ही पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सकेगा। निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन के सिइओ डॉ. नीरज गुप्ता ने कहा कि आज से हमारी संस्था यह संकल्प लेती है कि बेतिया शहर में नगर निगम में पार्क या अन्य खाली जमीन होंगी, वहां नगर निगम के सहयोग से आक्सीजन बैंक बनाये जायेंगे। उस वार्ड के पार्षद के साथ मिलकर जनता को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वछता अभियान के लिए भी जागरूकता अभियान चलाएगी। आगे से संस्था द्वारा स्वच्छता अभियान और पेड़ पौधे लगाने की तैयारी की जाएगी। पौधारोपण कार्यक्रम में संस्था के जिला अध्यक्ष मनोज वर्णवाल, नगर अध्यक्ष जगदेव प्रसाद, इको क्लब मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार आनंद, पर्यावरण विद् अरुण कुमार, सुरेश कुमार, यशराज, सद्दाम हुसैन, दिलशाद अहमद, मदर ताहिर चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ अमानउल हक , सत्याग्रह रिसर्च फाऊंडेशन के सचिव डॉ. एजाज अहमद अधिवक्ता आदि मौजूद रहे।