



पटना ब्यूरो रिपोर्ट :
रेलवे ने सुरक्षा बढ़ाने का लिया फैसला
न्यूज़ डेस्क, राजधानी खबर
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना(ए.एल.न्यूज)। बिहार में एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाया गया है। रविवार की शाम मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। यह घटना करीब शाम 05:50 बजे मेहसी और चकिया के बीच, चकिया स्टेशन के आउटर सिग्नल के समीप हुई। पथराव का शिकार पथलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 26501) का कोच नंबर सी-3 था, जहाँ सीट नंबर 50, 51 और 52 के पास की खिड़की का कांच टूट गया। हालांकि, इस घटना में किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई और ट्रेन को भी डिटेन नहीं किया गया, क्योंकि ट्रेन चकिया स्टेशन पर लाइन क्लियर न होने के कारण कुछ देर के लिए रुकी हुई थी। आरपीएफ पोस्ट कमांडर भरत प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलते ही इलाके में असामाजिक तत्वों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने साथ ही कहा कि रेलवे सुरक्षा को सख्त करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी और सीसीटीभी फुटेज की जांच भी जारी है। पथराव की यह घटना पिछले कुछ महीनों में वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुई दूसरी बार की गई हमले की घटना है, जो इस क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर प्रश्नचिह्न लगाती है। स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त रूप से सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है। रेलवे विभाग ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगामी दिनों में सुरक्षा में सुधार के लिए विशेष अभियान चलाने की घोषणा की है ताकि यात्रियों को सुरक्षित और निर्बाध सेवा प्रदान की जा सके।