बुरी तरह से जले बच्चे का एक निजी क्लिनिक में हो रहा उपचार
प्रखंड के सिसहनी स्थित राजकीय मध्य विद्यालय से जुडा मामला
✍️ पप्पू पंडित, संवाददाता
– अमिट लेख
पकड़ीदयाल, (पूर्वी चम्पारण)। प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय सिसहनी मे रसोईया द्वारा खाना बनाने के दौरान किचेन से बाहर गर्म पानी फेंकने क्रम में एक बच्चा का चपेटे में आ जाने से हादसा हो गया।
बच्चे का शरीर बुरी तरह जल गया। फिलहाल बच्चे का प्राइवेट नर्सिंग होम में दाखिल कराया गया है जहाँ उसका उपचार किया जा रहा है।