AMIT LEKH

Post: जाम छुड़ाने गई पुलिस टीम पर असमाजिक तत्वों ने किया हमला

जाम छुड़ाने गई पुलिस टीम पर असमाजिक तत्वों ने किया हमला

पटना ब्यूरो की रिपोर्ट :

गाड़ी पूरी तरीके से किया क्षतिग्रस्त

न्यूज़ डेस्क, राजधानी खबर

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

पटना(ए.एल.न्यूज)। बिहार में एक बार फिर पुलिस टीम पर हमला हुआ है। इस दौरान लोगों ने पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस बल ने मोर्चा संभाल लिया है। मामला वैशाली जिले से जुड़ा है। जहां महुआ थाना क्षेत्र के मधौल गांव में लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। बताया गया कि जाम की सूचना मिलते ही महुआ थाने की पुलिस जाम छुड़ाने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया और मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाना अध्यक्ष को दिया गया। इसके बाद मौके पर भाड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंची महुआ डीएसपी भी पहुंचे और आसपास की कई थाने की पुलिस पहुंचकर कैंप करने लगी।भाड़ी संख्या में पुलिस के पहुंचने के बाद मौके से और असामाजिक तत्व फरार हो गए। अब पुलिस के द्वारा पुलिस टीम पर हमला करने वाले की पहचान आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा एवं स्थानीय लोगों से पूछ कर पुलिस पता लगा रही है।

Comments are closed.

Recent Post