AMIT LEKH

Post: रिश्वतखोरी के आरोप में पु.अ.नि. को एसपी ने किया निलंबित

रिश्वतखोरी के आरोप में पु.अ.नि. को एसपी ने किया निलंबित

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

पु०अ०नि० प्रदीप मुखर्जी, डायल-112, लाल सरैया, मझौलिया थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 05 अगस्त 25 को पुलिस अधीक्षक, प० चम्पारण बेतिया के सरकारी मेल पर एक विडियो प्राप्त हुआ है, जिसमें एक पुलिस पदाधिकारी के द्वारा किसी व्यक्ति से किसी काम को लेकर 500/- रूपया लिया जा रहा है एवं उसके अतिरिक्त 500/- रूपया मॉग की जा रही है। विडियों में पैसा लेने एवं पैसे की माँग करने वाले पदाधिकारी की पहचान पु०अ०नि० प्रदीप मुखर्जी, डायल-112, लाल सरैया, मझौलिया थाना के रूप में हुई है। उक्त पु०अ०नि० का यह कृत्य उनके घोर अनुशासनहीनता, मनमानेपन एवं संदिग्ध आचरण को परिलक्षित करता है। अतएव, उपरोक्त के आलोक में पु०अ०नि० प्रदीप मुखर्जी, डायल-112, लाल सरैया, मझौलिया थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है तथा निलंबन की अवधि में इनका मुख्यालय पुलिस केन्द्र, बेतिया रहेगा।

Comments are closed.

Recent Post