रहस्यमयी ढंग से युवक की मौत मामले ने लिया नया मोड़ मृत युवक की पत्नी ने थाने में दिया आवेदन प्रेम प्रसंग का मामला बताया माँ और बेटी पर शीतल पेय पदार्थ में जहर देकर मारने का लगाया आरोप
गनौली स्थित मंदिर परिसर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में शव बरामद किया गया था
प्रेम प्रसंग मामले में प्राथमिकी दर्ज, कोक या स्प्राइट पेय में जहर मिलाने का आरोप
✍️ नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (प. चम्पारण)। स्थानीय थाना में एक प्राथमिक दर्ज हुई। जिसके अनुसार पत्नी सीता देवी ने प्रेमिका नीतू कुमारी और उसकी माँ हिरामती देवी पर कोक या स्प्राइट में जहर मिलाकर पिलाने का आरोप लगाया है। उसने बताया की ये सभी मध्यप्रदेश में मजदूरी करते थे, तभी से मेरे पति का नीतू के साथ प्रेम प्रसंग चला आ रहा था। गत दिनों वाल्मीकिनगर थाना में एक कांड संख्या 55/23 दर्ज किया गया था। जिसमे गनौली स्थित मंदिर परिसर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में शव बरामद किया गया था। घटना के बारे में ज्ञात हो कि वाल्मीकिनगर थानांतर्गत गनौली में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों का आरोप है की युवक अपने प्रेमिका से मिलने आया था। इसी बीच प्रेमिका और उसकी मां ने उसे जहर पिला दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। वाल्मीकिनगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भी कराया है। मृतक योगापट्टी थाना के हरपुरवा गांव का रहने वाला था और चार वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी। प्रेम प्रसंग के वजह से उसकी पत्नी मायके में रह रही थी। इसी बीच युवक बेतिया से वाल्मीकिनगर के गनौली गांव में अपने प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। परिजनों का आरोप है, की प्रेमिका और उसकी मां ने उसकी जहर खिला कर हत्या कर दी है। वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष विजय कुमार राय ने बताया की मृतक की पत्नी के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसके आलोक में अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।