



छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :
बीडीओ डॉ अरुण कुमार व मास्टर ट्रेनर निर्भय कुमार सिंह ने प्रजेंटेशन के माध्यम से बीएलओ एप के तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी
न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण
संवाददाता
– अमिट लेख
एकमा, (सारण)। प्रखंड मुख्यालय स्थित निर्वाचन शाखा में मंगलवार को बीडीओ डॉ. अरुण कुमार की अध्यक्षता में विकास मित्रों के साथ विशेष बैठक आयोजित की गई।

बैठक में एसआईआर से जुड़े दस्तावेजों के संकलन पर विशेष बल दिया गया। बीडीओ डॉ कुमार ने सभी विकास मित्रों को समय पर आवश्यक दस्तावेज जुटाने व निर्धारित प्रक्रिया का पालन करने का निर्देश दिया। वहीं दूसरे सत्र में प्रखंड के 26 नए बूथ स्तरीय पदाधिकारियों (बीएलओ) को प्रशिक्षित किया गया। बीडीओ डॉ अरुण कुमार व मास्टर ट्रेनर निर्भय कुमार सिंह ने प्रजेंटेशन के माध्यम से बीएलओ एप के तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी। साथ ही फॉर्म 6 (नाम जोड़ना), फॉर्म 7 (नाम हटाना) और फॉर्म 8 (संशोधन) भरने की विस्तृत प्रक्रिया समझाई।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीएलओ सत्येंद्र कुमार राय, जितेंद्र कुमार पांडेय, कमल सिंह, सुजीत कुमार, पुनीता कुमारी उधर बीएलओ पर्यवेक्षक आर. के. विकल ने सरांव स्थित कैंप में व राजकुमार चौरसिया व वीरेंद्र कुमार ने ई किसान भवन बीएलओ सुनील कुमार सिंह, दिग्विजय कुमार गुप्ता, कमल कुमार सिंह, दीपक कुमार साह आदि को बीएलओ मोबाइल एप संचालन, दस्तावेज सत्यापन और तैनाती क्षेत्र में कार्य निष्पादन से जुड़ी तकनीकी जानकारी दी। उन्होंने बीएलओ को निर्धारित समय-सीमा में ड्राफ्ट मतदाता सूची का 2003 के मतदाता सूची से मिलान कर सभी आवश्यक जानकारी को अपलोड करते हुए कार्य पूर्ण करने का निर्देश भी दिया।