विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 68 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। अपराध नियंत्रण को लेकर जिला में पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 68 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान ने बताया कि हत्या का एक, बलात्कार का एक, महिला प्रताड़ना के तीन, दहेज प्रताड़ना में एक को गिरफ्तार किया गया है। वहीं गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस, एक बाइक व एक मोबाइल ज़ब्त किया गया है। पुलिस के इस अभियान से अपराधियो में हड़कम्प मच गया है।