AMIT LEKH

Post: स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा भजन गंगा कार्यक्रम का आयोजन

स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा भजन गंगा कार्यक्रम का आयोजन

जिला औरंगाबाद से एक प्रतिनिधि की रिपोर्ट : 

 

न्यूज़ डेस्क, जिला औरंगाबाद 

एक प्रतिनिधि

–  अमिट लेख

औरंगाबाद, (ए.एल.न्यूज़)। सावन माह के अंतिम मंगला गौरी व्रत के पावन अवसर पर भजन गंगा कार्यक्रम का आयोजन गांधीनगर में स्थित शिवालय परिसर में किया गया। अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का श्री गणेश मुख्य अतिथि व्यवसाई बबलू गुप्ता, विशिष्ट अतिथि नागेंद्र यादव, डी . आनंद, अमित कुमार, बिरजा यादव, वार्ड प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, कैमरामैन सुनील कुमार, संतोष राय एवं सत्संगी डब्लू सिंह ने समवेत स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ करके किया । शिव शंकर भगवान एवं हनुमान जी पर केंद्रित कई भजनों की प्रस्तुति की गई। भजन प्रस्तुति के क्रम में डी.आनंद ने कहा कि सावन के पावन महीने में हर मंगलवार को मंगला गौरी व्रत रखा जाता है ,जो देवी पार्वती को समर्पित है।

फोटो : अमिट लेख

इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए यह व्रत रखती हैं। मंगलवार का दिन होने के चलते यह दिन हनुमान जी को भी समर्पित है। बजरंगबली की पूजा, हनुमान चालीसा ,सुंदरकांड और बजरंग बाण के पाठ से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। स्वरांजलि सेवा संस्थान के सदस्य शिक्षक अमित कुमार ने बच्चों से सवाल पूछ कर उन्हें पुरस्कृत किया। बिरजा यादव ने कहा कि संस्था का प्रयास अति सराहनीय है। महाप्रसाद की व्यवस्था भक्त अमित कुमार, सत्संगी डब्लू सिंह एवं स्वरांजलि सिंह के सौजन्य से की गई । इस मौके पर पुजारी आलोक कुमार उपाध्याय, संतोष उपाध्याय, विमला देवी, कृष्ण कुमार, राजेश यादव, सतेंद्र यादव, अंजू देवी, गुड्डू यादव, पिंटू कुमार, छोटू पासवान, संतोष पाण्डेय, एवं महेन्द्र शर्मा की भूमिका सराहनीय रही। संचालन डब्लू सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन बबलू गुप्ता ने किया। इस कार्यक्रम में भक्तों ने पौधा रोपण का संकल्प लेते हुए सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संकल्प लिया। शंकर भगवान की जय और हनुमान जी महाराज की जय आदि नारे देर तक गूंजते रहे। साफ सफाई और स्वच्छता पर भी विशेष बल दिया गया।

Comments are closed.

Recent Post