



पटना ब्यूरो की रिपोर्ट :
स्पेशल विजिलेंस यूनिट के पटना की छापेमारी से हड़कंप
पटना(ए.एल.न्यूज)। विशेष सतर्कता इकाई ने संजीव कुमार के खिलाफ कांड संख्या 16/2025 दर्ज किया है, जिसमें उन पर 1 करोड़ 52 लाख 42 हज़ार 469 रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। यह संपत्ति कथित तौर पर उनकी ज्ञात कानूनी आय के स्रोतों से कई गुना अधिक है। मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) और बीएनएस 2023 की धारा 61(2)(ए) के तहत दर्ज किया गया है। एसयूभी सूत्रों के मुताबिक, डीएसपी के ठिकानों पर छापेमारी के लिए विशेष न्यायाधीश सतर्कता, पटना की अदालत से तलाशी वारंट जारी कराया गया था। इसके बाद सुबह-सुबह तीनों जिलों में अलग-अलग टीमों ने एक साथ दबिश दी। छापेमारी की अगुवाई खुद वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में की जा रही है। सूत्रों का दावा है कि अब तक की तलाशी में कई अहम दस्तावेज, प्रॉपर्टी डीड, बैंक खातों के विवरण, संदिग्ध निवेश से जुड़े कागजात और महंगे सामान बरामद हुए हैं। टीम कैश, जेवरात और अघोषित संपत्तियों की सटीक गणना कर रही है। खास बात यह है कि यह केस एसयूभी ने खुद अपने थाने में दर्ज किया है, जो इस बात का संकेत है कि मामले में पर्याप्त प्राथमिक सबूत मौजूद थे। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद अवैध संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। भ्रष्टाचार के इस हाई-प्रोफाइल केस ने पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है। एक उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारी पर इस स्तर का आरोप बिहार पुलिस की छवि के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। एसयूभी की टीम का साफ कहना है कि कानून से ऊपर कोई नहीं, चाहे वह पुलिस वर्दी में ही क्यों न हो।