AMIT LEKH

Post: पुलिस मुठभेड़ में दो कुख्यात अपराधी घायल

पुलिस मुठभेड़ में दो कुख्यात अपराधी घायल

सारण से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :

तीन अन्य गिरफ्तार, दो फरार, हथियार व गोली बरामद

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा के परिसर में पत्रकारों को बताया कि रंजीत कुमार सिंह के विरुद्ध भी तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं

न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण 

एक प्रतिनिधि

–  अमिट लेख

एकमा, (सारण)। एकमा थाना क्षेत्र के तिलकर गांव में शुक्रवार को हुई पुलिस मुठभेड़ में दो कुख्यात अपराधी गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को घुटने के नीचे पैर में गोली लगी है। पुलिस ने मौके से तीन अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया, जबकि दो अपराधी मौके से फरार हो गए। घटनास्थल से हथियार व गोलियां बरामद की गई हैं।

फोटो : एक प्रतिनिधि

पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात मुन्ना मियां अपने गैंग के साथ तिलकर गांव में छिपा है और कुछ अपराध की बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा राजकुमार व पुलिस निरीक्षक सह एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष भी मौके पर पहुंचे।

छाया : अमिट लेख

बताया गया है कि तिलकर गांव में जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी की, अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एकमा गांव निवासी मुन्ना मियां व भरहोपुर गांव निवासी रंजीत सिंह गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस चके अनुसार मुन्ना मियां को दाहिने पैर में और रंजीत कुमार सिंह को बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। दोनों को तत्काल एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।

एसएसपी ने बताया कि मुन्ना मियां के विरूद्ध लगभग डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, गोलीकांड और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा के परिसर में पत्रकारों को बताया कि रंजीत कुमार सिंह के विरुद्ध भी तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसएसपी ने बताया है कि पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। जबकि दो फरार हो गए। पुलिस द्वारा मुठभेड़ में घायल दोनों अपराधियों की उपचार कराई जा रही है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

Comments are closed.

Recent Post