AMIT LEKH

Post: एसएसबी राहत बचाव दल ने स्कूली बच्चों को विभिन्न प्रकार की दी जानकारी

एसएसबी राहत बचाव दल ने स्कूली बच्चों को विभिन्न प्रकार की दी जानकारी

महराजगंज जनपद से ब्यूरो रिपोर्ट :

इंस्पेक्टर राकेश मणिपाल ने यह भी बताया कि एसएसबी सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देने के लिए नियमित रूप से गश्त करता है

न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज

तैयब अली चिश्ती

–  अमिट लेख

महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। जनपद के थाना निचलौल क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल बॉर्डर से सटे संचालित डॉ भीमराव अंबेडकर लघु माध्यमिक विद्यालय मोती नगर बहुआर कला में एसएसबी बीओपी पथलहवा (सशस्त्र सीमा बल) के राहत बचाव दल ने सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को विभिन्न प्रकार की जानकारी दी।

फोटो : चिश्ती

एसएसबी बीओपी पथलहवा राहत एवं बचाव दल के इंस्पेक्टर राकेश मणिपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसबी राहत बचाव दल द्वारा दी गई आपदा प्रबंधन बाढ़, या भूकंप, या आग लगे तो कैसे बचें सहित अन्य प्राकृतिक आपदाओं के बारे में जानकारी दी गई। इंस्पेक्टर राकेश मणिपाल ने यह भी बताया कि एसएसबी सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देने के लिए नियमित रूप से गश्त करता है और लोगों से बातचीत भी करता है।

छाया : अमिट लेख

साथ ही तमाम तरह के अपराधों के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि एसएसबी समय-समय पर विभिन्न जागरूकता अभियान भी चलाता है, जिनमें लोगों को सुरक्षा, स्वास्थ्य, और शिक्षा के बारे में जानकारी दी जाती है। एसएसबी राहत बचाव दल सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा, कल्याण, और विकास के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

बचाव कार्य का प्रायोगिक झलक

इस मौके पर एसएसबी राहत बचाव दल के इंस्पेक्टर राकेश मणिपाल, मुख्य आरक्षी प्रशांत दास, राहुल कुमार, प्रवीण कुमार सिंह, एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश यादव, राजेंद्र कुमार, संतोष कुमार, बृजेश कुमार सिंह, सहित आदि उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Recent Post