



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
रक्सौल के निर्माणाधीन नहर पुल में बाइक सवार दो युवक जा गिरे, एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल
दोनों युवक बेतिया निवासी बताए जाते हैं
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल स्थित नहर पुल में बाइक सवार दो युवक के गिर जाने से एक की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जाता है। जिनकी स्थिति गंभीर बताई जाती है। यह घटना गुरुवार की रात्रि करीब 1:30 बजे की बताई गई है। दोनों युवकों की पहचान बेतिया के काली बाग निवासी के रूप में की गई है। मृतक का नाम दानिश जावेद बताया जाता है, जबकि गंभीर रूप से घायल अमन कुमार की इलाज रक्सौल अस्पताल में की जा रही है। दोनों युवक नेपाल के बीरगंज घूमने गए हुए थे। रात में वीरगंज से लौटते समय या दुर्घटना हुई है। इस दुर्घटना के बाद रक्सौल के लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि क्या पुल मौत का पुल बन गया है जो काफी दिनों से निर्माणाधीन है तथा निर्माण स्थल पर दोनों तरफ से कोई मार्केटिंग नहीं लगाया गया है। जिसके कारण आए दिन लोग हाथ से के शिकार हो रहे हैं और जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार इस मामले में पूरी तरह से संवेदनहीन बनी हुई है।