AMIT LEKH

Post: चंदन मिश्रा हत्याकांड में पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता

चंदन मिश्रा हत्याकांड में पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता

पटना ब्यूरो की रिपोर्ट :

हत्याकाण्ड मामले मे हुआ बड़ा खुलासा

न्यूज़ डेस्क, राजधानी खबर 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

पटना(ए.एल.न्यूज)। पुलिस ने चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वहीं गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में विजयकांत पांडे उर्फ़ रुद्रा धन्नू और राजेश यादव शामिल हैं। आपको बता दें कि, जांच में खुलासा हुआ है कि राजेश यादव ने ही इस वारदात के लिए हथियार की सप्लाई की थी। पुलिस के अनुसार घटना से पहले दोनों आनंद बिहार कॉलोनी में अपने एक दोस्त के यहां ठहरे हुए थे। वहीं, पूछताछ में दोनों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। इससे पहले इस मामले में 7 आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। गौरतलब है कि, 17 जुलाई को पटना के पारस अस्पताल में पांच शूटरों ने चंदन मिश्रा को गोली मारी थी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस अब बाकी फरार आरोपितों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है।

Comments are closed.

Recent Post