AMIT LEKH

Post: अनंत सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात

अनंत सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात

पटना ब्यूरो की रिपोर्ट :

जदयू के टिकट पर मोकामा से चुनाव लड़ने का किया ऐलान

न्यूज़ डेस्क, राजधानी खबर 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

पटना (ए.एल.न्यूज)। पूर्व विधायक अनंत सिंह ने जेल से रिहा होने के दो दिन बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार, अनंत सिंह ने इस दौरान मोकामा विधानसभा सीट से आगामी चुनाव में जेडीयू उम्मीदवार बनने की दावेदारी पेश की और मुख्यमंत्री से आशीर्वाद मांगा है। जानकारी के मुताबिक, यह मुलाकात करीब 15 मिनट तक चली। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनंत सिंह से उनका हालचाल जाना, और अनंत सिंह ने भी अपना कुशलक्षेम बताया। मुलाकात के बाद अनंत सिंह मीडिया से बिना बातचीत किए सीधे मुख्यमंत्री आवास से निकल गए। राजनीतिक हलकों में इस मुलाकात को लेकर चर्चा तेज है। माना जा रहा है कि अनंत सिंह मोकामा सीट से फिर से सक्रिय राजनीति में लौटने की तैयारी कर रहे हैं और जेडीयू से टिकट की मांग को लेकर ही उन्होंने मुख्यमंत्री से संपर्क साधा है। ऐसे में मोकामा सीट से उनका जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है।

Comments are closed.

Recent Post