AMIT LEKH

Post: धराली में मजदूरों की मौत पर भाकपा माले ने शोक व्यक्त किया

धराली में मजदूरों की मौत पर भाकपा माले ने शोक व्यक्त किया

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

धराली में बादल फटने से सिकटा के मंगलहिया गाँव के 9 मजदूरों की मौत पर भाकपा (माले) की टीम ने किया दौरा कर शोक-संवेदना व्यक्त की

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। उत्तराखंड के धराली क्षेत्र में हाल ही में हुई भयावह बादल फटने की घटना में सिकटा प्रखंड के मंगलहिया गाँव के 9 मजदूरों- (1) बृजेश यादव पिता रामेश्वर यादव, (2) देवराज शर्मा पिता दुखी शर्मा (3) अनिल शर्मा पिता देवराज शर्मा (4) सुशील कुमार (5) संदीप मुखिया पिता हरिलाल मुखिया (6) राकेश ठाकुर पिता परसुराम ठाकुर (7) कुमार दास पिता रिपोर्ट दास (8) शिशु शर्मा पिता चंचल शर्मा (9) संदीप साह पिता इन्द्रजीत साह, छपैनिया गाँव के बनहू बिन पिता शिवनाथ बिन और चनपटिया प्रखण्ड के घोघा गाँव के रामधार कुशवाहा पिता किसुन कुशवाहा, महच्छी गाँव के कृष्णा राम पिता रूदल राम आदि की दर्दनाक मृत्यु पर भाकपा (माले) ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

सिकटा विधायक विरेन्द्र गुप्ता

घटना की सूचना मिलते ही भाकपा (माले) की एक प्रतिनिधिमंडल टीम मौके पर पहुँची और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका दुःख साझा किया। इस टीम में दसगीर एमाम सरल उर्फ सोनू, रूस्तम अली, मुन्ना अंसारी, शीतल साह, वीरेंद्र पासवान, इसलाम अंसारी सहित कई स्थानीय नेता शामिल थे। टीम ने मृतकों के परिजनों से मिलकर घटना की विस्तृत जानकारी ली और उन्हें हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। भाकपा (माले) नेताओं ने कहा कि यह घटना न केवल प्राकृतिक आपदा है बल्कि सरकार की लापरवाह नीतियों और मजदूरों की सुरक्षा में घोर उपेक्षा का परिणाम है।
भाकपा (माले) ने केंद्र और राज्य सरकारों से माँग की है :
1. मृतकों के परिजनों को कम-से-कम 20-20 लाख रुपये का मुआवजा अविलंब दिया जाए।

2. लाशों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाई जाए।

3. प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा के लिए स्थायी नीति बनाई जाए।

“हम शोकाकुल परिवारों के साथ खड़े हैं। यह केवल एक दुखद हादसा नहीं, बल्कि मजदूर वर्ग की उपेक्षा की एक और मिसाल है,” भाकपा (माले) नेताओं ने कहा।
भाकपा (माले) ने आगे भी राहत व पुनर्वास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने की घोषणा की है।

Comments are closed.

Recent Post