



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
उक्त संबंध में त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चंपारण बेतिया ने इस बाबत त्वरित कारर्वाई करने का निर्देश दिया
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। आवेदिका सोना देवी, पति स्वर्गीय रविंद्र यादव, सा० कोहड़ा भवानीपुर, थाना श्रीनगर, जिला पश्चिम चंपारण बेतिया के पति रविंद्र यादव की मृत्यु लगभग 08-09 माह पूर्व हो चुकी है। पति की मृत्यु के बाद आवेदिका सोना देवी अपने मायके रहने लगी। उसके ससुराल वाले बार-बार मांग करने के बावजूद भी उसके बच्चे को नही दे रहे थे। जिस संबंध में पुलिस अधीक्षक , पश्चिम चंपारण बेतिया के कार्यालय में 07 अगस्त 25 को आवेदीका सोना देवी द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया। उक्त संबंध में त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चंपारण बेतिया ने इस बाबत त्वरित कारर्वाई करने का निर्देश दिया, जिसके परिणामस्वरूप 08 अगस्त 25 को श्रीनगर थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आवेदीका सोना देवी के पुत्र सागर कुमार को उनके पास सुपुर्द करा दिया गया है।