AMIT LEKH

Post: हथियार सप्लायर गिरोह का भंडाफोड,तीन गिरफ्तार

हथियार सप्लायर गिरोह का भंडाफोड,तीन गिरफ्तार

पटना ब्यूरो की रिपोर्ट :

हथियार सप्लायर गिरोह का भंडाफोड,तीन गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क, राजधानी खबर

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

पटना (ए.एल.न्यूज)। पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है। राजधानी पटना के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के समीप मरीन ड्राइव पर सघन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से दो देसी कट्टा और दो गोली बरामद किया गया है। वहीं इस मामले में पटना सिटी एएसपी राजकिशोर सिंह ने बताया कि, मुख्यालय द्वारा इस ड्राइव चलाया जा रहा था जहां गुप्त सूचना मिली सुल्तानगंज थाने की पुलिस को कुछ लोग वैशाली से अवैध हथियार की खरीद बिक्री करने के लिए पटना आ रहे हैं। पुलिस ने सूचना का सत्यापन करते हुए घेरा बंदी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं वैशाली जिला से हथियार बेचने की इरादे से पटना पहुंचे थे और जो खरीदार था वह पटना का रहने वाला था। जहां खरीदार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तलाशी ली तो इन दोनों के पास से दो लोडेड कट्टा बरामद किया गया। जहां दोनों लोडेड कट्टा में एक-एक गोली लोड थी। पुलिस ने बताया कि पूछताछ की जा रही है। वहीं जो खरीदार था वह उसे पर पहले से हत्या के मामले दर्ज हैं और वह पटना के बुद्धा कॉलोनी का रहने वाला है। फिलहाल, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। तीनों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ जारी है।

Comments are closed.

Recent Post