AMIT LEKH

Post: गोपालगंज में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़

गोपालगंज में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़

पटना ब्यूरो की रिपोर्ट :

एक अपराधी की पैर में लगी गोली

न्यूज़ डेस्क, राजधानी खबर

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

पटना (ए.एल.न्यूज)। गोपालगंज में पुलिस और आभूषण लूटकांड में शामिल अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ की इस घटना में सारण के कुख्यात अपराधी विकास सिंह कुशवाहा को गोली लगी है। जिसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मांझा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के पास की है।घायल अपराधी सारण के जनता बाजार निवासी कृष्णा सिंह का 22 वर्षीय पुत्र है, जिसपर कई संगीन अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि जलालपुर गांव में ईंट भट्ठा के पास कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे हैं। गुप्त सूचना के बाद एसपी अवधेश दीक्षित ने पुलिस टीम का गठन किया… पुलिस टीम ने इलाके को चारों तरफ से घेराबंदी पर अपराधियों को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसमें एक गोली पुलिस की गाड़ी पर लग गई… जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई, जिसमें एक अपराधी के पैर में गोली लगी और मौके पर ही वह गिरकर गया…वहीं, विकास सिंह कुशवाहा के अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए…. पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और दो खोखा के साथ दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक मांझा थाना क्षेत्र के धर्मपरसा बाजार में बीते छह अगस्त को हुए आभूषण दुकान में लूट कांड में विकास सिंह कुशवाहा शामिल था. इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर पुलिस की एसआईटी और एसटीएफ छापेमारी कर रही है। बता दे कि गोपालगंज में अपराधियों के एनकाउंटर की ये पहली घटना नहीं है, इसके पहले भी सारण के कुख्यात अजय नट के अलावा कई अपराधियों को पुलिज़ मुठभेड़ में काउंटर हो चुकी है। गोपालगंज पुलिस की लगातार इनकाउंटर की कार्रवाई से अपराधियों में दहशत और खौफ का माहौल बना हुआ है।

Comments are closed.

Recent Post