



पटना ब्यूरो की रिपोर्ट :
नेता प्रतिपक्ष की ब्यान पर हुआ भारी बवाल
न्यूज़ डेस्क, राजधानी खबर
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना (ए.एल.न्यूज)। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले पक्ष विपक्ष में कई मुद्दों पर सीधा टकराव देखने को मिल रहा है। सीएम नीतीश एक के बाद एक कई घोषणाएं कर रहे हैं। तो वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का दावा है कि सीएम नीतीश उनकी योजनाओं की नकल कर रहे हैं। तेजस्वी जो भी योजना ला रहे हैं सीएम नीतीश उसी की घोषणा कर रहे हैं। एक बार फिर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा है। तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार उनकी आइडिया तो चोरी कर लेगी लेकिन विजन कहां से लाएगी। तेजस्वी यादव ने सुबह सुबह एक वीडियो जारी कर नीतीश सरकार पर हमला बोला है। साथ ही तेजस्वी ने लिखा है कि, चोर आइडिया भले चोरी कर लेगा लेकिन विजन कहां से लाएगा? चुनाव आया तो घोषणा देख रहे हो जी, कईसे हो रहा है? हमार सब आइडिया तो ई सब 2005 के बाद वाले थके हुए लोग चुराने लगे है। देख लेना….इस बार घोटालेबाज नकल करने वाली सरकार जाएगी, युवा सरकार आएगी। वहीं तेजस्वी यादव द्वारा जारी AI वीडियो में कुछ लोग बातचीत करते दिख रहे हैं। जिन्हें आम लोगों की तरह दर्शाया गया है। ये लोग एक दूसरे से कह रहे हैं कि चुनाव आया तो घोषणा…देख रहे हो जी कैसे हो रहा है..डोमिसाइल का मांग सबसे पहले तेजस्वी जी किए, फ्री बिजली का वादा भी वही किए और बिहार को आगे ले जाने का कितना सारा आइडिया है। सब आइडिया को नीतीश कुमार चुरा रहे हैं। आगे एक शख्स कहता है कि, चोर आईडिया तो चुरा लेगा लेकिन विजन कहां से लाएगा। वहीं एक युवा कहता नजर आता है कि, 20 साल से बिहार चोर के भरोसे है, इस सरकार में तो 71 हजार करोड़ का भी चोरी हुआ है। देख लेना इस बार घोटालेबाज नकल करने वाली सरकार जाएगी और तेजस्वी सरकार आएगी। जिसपर सभी हामी भी भरते हैं। गौरतलब हो कि सीएम नीतीश ने हाल में कई बड़ी-बड़ी घोषणाएं की है। फिर वो विधवा पेंशन हो,फ्री बिजली हो, पत्रकार पेंशन हो या फिर डोमिसाइल लागू करना हो। वहीं तेजस्वी ने इन सभी मुद्दों को लेकर नीतीश सरकार को घेरा है।