AMIT LEKH

Post: ठगी के मामले में फेनहारा पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

ठगी के मामले में फेनहारा पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

पिछले दिनों सीतामढ़ी जिले के रिगा थाने के निवासी अमित कुमार नाम के स्वर्ण व्यवसाई से एक बुलेट सवार ने अपने को पताही थाना एसआई बता कर जबरन तलाशी लिया

इसमें 17500 और 13 ग्राम सोना ले लिया, इसके बाद वह फरार हो गया

स्वर्ण व्यवसाय से हुई ठगी के मामले में फेनहारा पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

 

✍️ कमलेश भगत, संवाददाता
– अमिट लेख

फेनहारा, (पूर्वी चम्पारण)। फेनहारा पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी से हुए ठगी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है, कि पिछले दिनों सीतामढ़ी जिले के रिगा थाने के निवासी अमित कुमार नाम के स्वर्ण व्यवसाई से एक बुलेट सवार ने अपने को पताही थाना एसआई बता कर जबरन तलाशी लिया। इसमें 17500 और 13 ग्राम सोना ले लिया, इसके बाद वह फरार हो गया। वही अमित कुमार ने फेनहारा थाने में आवेदन देकर बताया है, कि फुलवरिया गांव में पैसे और 13 ग्राम सोना देने जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में खाकी कलर का बुलेट सवार एक आदमी आकर रुका और मुझे तलाशी लेने लगा है। जिसके बाद ₹17500 और 13 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया। इसकी जानकारी तुरंत फेनहारा थाना को दिया। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मरपा कोठी चौक से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति रक्सौल निवासी नितेश सिंह और चिरैया थाना निवासी रघुवर सहनी है। दोनों, व्यक्ति को ठगी करने से पहले बुलेट पर एक ही साथ घूम रहे थे। प्राथमिकी दर्ज कर मोतिहारी जेल भेज दिया गया है।

Recent Post