AMIT LEKH

Post: बाघ के हमले से किसान की मौत, सूचना पाकर पहुंचे वनकर्मी पर भी किया हमला

बाघ के हमले से किसान की मौत, सूचना पाकर पहुंचे वनकर्मी पर भी किया हमला

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

किसान की मौत के बाद शव रेस्क्यू के लिए पहुंचे वनकर्मी पर बाघ ने किया हमला वनकर्मी हुआ जख्मी…!!

बाघ के दहशत से डरे ग्रामीण…!!

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। खबर रामनगर से हैं जहाँ रामनगर प्रखंड के घोडा घाट खैरहनी गांव के समीप वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से एक बाघ निकल कर सरेह में धान सोहनी कराने गए किसान मथुरा महतो पर बाघ पीछे से हमला कर दिया जिसके बाद मजदूरो ने हल्ला किया तब ग्रामीण जुटे और वन विभाग को सुचना दिया गया। जिसके बाद वन विभाग ने एक टीम गठित कर रेस्क्यू करने लगे। इसी क्रम में गन्ने के खेत में अचानक बाघ वनकर्मियों को दिखा और एक वनकर्मी पर हमला कर दिया। जख्मी वनकर्मी को रामनगर पीएचसी लाया गया जहाँ उपचार चल रहा। वहीं, घटनास्थल पर वनविभाग के कर्मीयो की तैनाती बढ़ाई गई है । शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वनविभाग रेस्क्यू मे जुटी है। बाघ के हमले से मरे ब्यक्ति की पहचान-गोवर्धना थाना क्षेत्र के घोडा घाट खैरहनी गांव निवासी मथुरा महतो के रूप में हुई है।

Comments are closed.

Recent Post