AMIT LEKH

Post: मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुए विद्युत् उपभोक्ता

मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुए विद्युत् उपभोक्ता

बगहा पुलिस जिला से हमारे संवाददाता की रिपोर्ट :

इस अवसर पर घरेलु बिजली के सदुपयोग, बिजली से होने वाले खतरों से बचाव सरीखे विभिन्न जनोपयोगी टिप्स की जानकारी सेमरा पॉवर ग्रिड के कनीय अभियंता (विद्युत्) डब्लू महतो ने उपस्थित बिजली उपभोक्ताओं को दी

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

कमलेश कुमार यादव

–  अमिट लेख

सेमरा बाज़ार, (ए.एल.न्यूज़)। विद्युत् आपूर्ति प्रमंडल बगहा के अनुरोध पर आज पुलिस जिला बगहा के सेमरा बाज़ार स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सेमरा में प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित मुख्यमंत्री का विद्युत् उपभोक्ताओं से सीधा जन संवाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुआ।

फोटो : प्रतिनिधि

कार्यपालक अभियंता विद्युत् प्रमंडल बगहा के निर्देशन में कार्यक्षेत्र में स्थापित अमूमन पॉवर ग्रिड से जुड़े अधिकारियों ने इस बाबत। ग्रामीण क्षेत्रों की जनता और विद्युत् उपभोक्ताओं को जनहित में आयोजित सरकार के इस महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम से अपने उपभोक्ताओं को रू-ब-रू करने हेतु विधिवत निमंत्रण-पत्र भी जारी किया था। विडियो कांफ्रेसिंग कस माध्यम से सूबे के सीएम नीतीश कुमार ने जनहित में घरेलु बिजली से जुड़े प्रत्येक उपभोक्ता को 125 यूनिट बिजली इस माह से मुफ्त प्रदान होने की जानकारी दी।

छाया : अमिट लेख

बताते चले कि प्रदेश सरकार की इस जनहित योजना  में केंद्र सरकार भी व्यापक तौर पर मददगार है। जिसकी घोषणा भी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूर्वी चंपारण जिला में आयोजित एक महत्ती जन सभा में पिछले माह सीएम नीतीश की मांग का समर्थन करते हुए मंच से की थी। इस अवसर पर घरेलु बिजली के सदुपयोग, बिजली से होने वाले खतरों से बचाव सरीखे विभिन्न जनोपयोगी टिप्स की जानकारी सेमरा पॉवर ग्रिड के कनीय अभियंता (विद्युत्) डब्लू महतो ने उपस्थित बिजली उपभोक्ताओं को दी।

इस अवसर पर सेमरा जैसे ग्रामीण क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में विद्युत् उपभोक्ताओं ने अपनी उपस्थिति देते हुए राज्य सरकार के इस पहल को जनहित के लिए काफी फायदेमंद बताया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में थानाप्रभारी सेमरा सहित विद्युत् विभाग से कनीय अभियंता के साथ अधीनस्थ कर्मचारी गण के साथ प्रतिनियुक्त पदाधिकारी सह पंचायत सचिव प्रमोद कुशवाहा भी उपस्थित थे। बताते चले इस जन-संवाद शिविर में पुरुषो के बजाये आकर्षक संख्या महिला उपभोक्ताओं की रही।

Comments are closed.

Recent Post