



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
मुख्य अतिथि राकेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हर घर तिरंगा हमारे राष्ट्र गौरव का प्रतीक है और हर घर स्वच्छता हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत आज भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा की शुरुआत महाराजा स्टेडियम से हुई और मिना बाजार होते हुए शहीद पार्क में जाकर समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कला संस्कृति पदाधिकारी राकेश कुमार ने तिरंगा झंडा दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर एनसीसी, स्काउट एंड गाइड के सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण एवं शहरवासी शामिल हुए। मौके पर विपिन हाई स्कूल, राज हाई स्कूल, संत टेरेसा गर्ल्स हाई स्कूल समेत सभी सरकारी विद्यालयों के छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यात्रा के दौरान “हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता” के नारों से बेतिया की गलियां गूंज उठीं। मुख्य अतिथि राकेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हर घर तिरंगा हमारे राष्ट्र गौरव का प्रतीक है और हर घर स्वच्छता हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। देशभक्ति और स्वच्छता, दोनों को जीवन का हिस्सा बनाना ही सच्ची सेवा है। इस अवसर पर DOC स्काउट, आद्या कुमार शर्मा, DOC गाइड श्रीमती वंदना कुमारी, एनसीसी अधिकारी समीम आरा, नगर निगम बेतिया एवं स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर आदित्य मधुकर ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई।