



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 अगस्त से 1 सितम्बर 2025 तक दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि निर्धारित है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 12 अगस्त 25 को विशेष गहन पुनरीक्षण, 2025 के संबंध में जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कार्यालय प्रकोष्ठ में आज बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार 1 जुलाई 2025 की अहर्ता तिथि के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण, 2025 का कार्य जिले में जारी है। 1 अगस्त 2025 को निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशित किया गया है। जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल लगभग 25.69 लाख मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या लगभग 13.70 लाख, महिला मतदाताओं की संख्या लगभग 11.99 लाख तथा तृतीय लिंग के मतदाता 92 हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 अगस्त से 1 सितम्बर 2025 तक दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि निर्धारित है। इस अवधि में कोई भी पात्र मतदाता, जो प्रारूप मतदाता सूची में शामिल नहीं हुआ है, अपना दावा प्रस्तुत कर सकता है। साथ ही यदि कोई अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल हो गया है तो उसके नाम के विलोपन के लिए आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। इसके अतिरिक्त, 1 अक्टूबर 2025 की अहर्ता तिथि के आधार पर अग्रिम आवेदन भी स्वीकार किए जाएंगे। दावे और आपत्तियों के लिए प्रपत्र-6 (नाम जोड़े जाने हेतु), प्रपत्र-7 (नाम हटाने हेतु) और प्रपत्र-8 (विवरण सुधार, स्थान परिवर्तन, फोटो सुधार आदि हेतु) उपलब्ध कराए गए हैं। प्रपत्र-6 और प्रपत्र-8 के साथ अनिवार्य रूप से परिशिष्ट-डी में उल्लिखित घोषणा पत्र तथा आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना होगा। दावे और आपत्तियों में आम जनों की सुविधा हेतु 2 अगस्त से 1 सितम्बर 2025 तक जिले के सभी प्रखंड-अंचल कार्यालयों तथा सभी नगर निकाय कार्यालयों में प्रतिदिन (रविवार सहित) प्रातः 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। अब तक 1 अगस्त से 12 अगस्त 2025 के बीच प्रपत्र-6 में लगभग 1,969 दावे, प्रपत्र-7 में लगभग 1,852 आपत्तियां तथा प्रपत्र-8 में लगभग 1,885 सुधार हेतु आवेदन प्राप्त हुए हैं। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा राजनीतिक दलों से सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करने हेतु पुनः अनुरोध किया गया, जो प्रारूप मतदाता सूची का परीक्षण कर आवश्यक सुधारों की पहचान कर संबंधित निर्वाचक पंजीकरण पदाधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। साथ ही, मान्यता प्राप्त दलों के बी.एल.ए. को सामूहिक रूप से आवेदन प्रस्तुत करने की अनुमति दी गई है, बशर्ते कि वे प्रकाशन की तिथि से एक दिन में अधिकतम 10 आवेदन ही जमा करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मान्यता प्राप्त सभी राजनैतिक दलों को अब तक प्राप्त सभी दावे एवं आपत्तियों की विधानसभा वार सूची साझा की गई एवं यह भी बताया गया कि सभी प्राप्त दावे और आपत्तियों की सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिससे आम नागरिक भी सूची देख सकते हैं और यदि कोई आपत्ति हो तो संबंधित निर्वाचक पंजीकरण पदाधिकारी के पास दर्ज करा सकते हैं। इस अवसर पर नगर आयुक्त, नगर निगम बेतिया, लक्ष्मण तिवारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, लालबहादुर राय, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, यशलोक रंजन, विवेक कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।