



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंडों में चल रही योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जाँच कराने का निर्देश दिया
उन्होंने स्पष्ट कहा कि विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करना सभी की जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.ल.न्यूज़)। समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा योजना की कार्य प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, जिले के सभी प्रखंडों के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी (पीओ), अकाउंटेंट, तकनीकी सहायक सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

बैठक में डीएम ने मनरेगा कार्यों की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा करते हुए लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करना सभी की जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
भ्रष्टाचार पर सख्त रुख :
जिला पदाधिकारी ने कहा कि मनरेगा योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी स्तर पर भ्रष्टाचार या अनियमितता की शिकायत प्राप्त होती है तो बिना देरी सीधे एफआईआर दर्ज की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
जाँच और निगरानी के निर्देश :
बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंडों में चल रही योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जाँच कराने का निर्देश दिया। साथ ही, मनरेगा कार्यस्थलों पर अनिवार्य रूप से सूचना पट्ट लगाने, मजदूरों को समय पर मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करने और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने पर विशेष जोर दिया। जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि प्रगति रिपोर्ट की नियमित समीक्षा कर कमज़ोर प्रदर्शन वाले प्रखंडों से जवाब-तलब किया जाए। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और दक्षता ही जिले के विकास की कुंजी है।