



पटना ब्यूरो की रिपोर्ट :
गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार
पैसों के विवाद में हत्या की आशंका
न्यूज़ डेस्क, राजधानी खबर
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी(ए.एल.न्यूज)। पूर्वी चम्पारण जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वृदबान परसौनी गांव के लापता व्यवसायी नीरज कुमार का शव मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र में सड़क किनारे बरामद हुआ है। शव पर गले और चेहरे पर 15 से अधिक चाकू के निशान पाए गए हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि उसकी निर्मम हत्या कर शव को फेंका गया था। नीरज कुमार, जो सैनिक कैंटीन में दुकान चलाते थे, आखिरी बार वहीं पर देखे गए थे। इसी दौरान मुजफ्फरपुर निवासी शुभम कुमार अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर आया और बकाया राशि देने के बहाने नीरज को अपने साथ ले गया। इसके बाद नीरज की पत्नी के मोबाइल पर 2 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई। हत्या की सूचना मिलते ही मोतिहारी पुलिस ने सक्रियता दिखाई और शुभम कुमार को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि शुभम कुमार एक साइबर फ्रॉड है, जो लोगों से ठगी कर पैसे अपने दोस्तों के खातों में ट्रांसफर करवाता था। बताया जा रहा है कि इसी तरह के पैसों का लेन-देन नीरज कुमार के साथ भी था। पुलिस के अनुसार, पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ और शुभम कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर नीरज की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को पारू थाना क्षेत्र में सड़क किनारे फेंक दिया गया। चकिया एसडीपीओ संतोष कुमार सिंह ने जानकारी दी कि इस हत्या में कुल छह लोग शामिल थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने ठोस सबूतों के आधार पर कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।