



पटना ब्यूरो की रिपोर्ट :
दर्जनों जोड़ी पहलवानों का दंगल रहा आकर्षण का केंद्र
1975 से मथुरापुर में हो रहा है आयोजन
न्यूज़ डेस्क, राजधानी खबर
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी (ए.एल.न्यूज)। पूर्वी चम्पारण जिला के तुरकौलिया प्रखंड के मथुरापुर पंचायत में मथुरापुर गांव में महावीरी झंडा का आयोजन किया गया। तक़रीबन 50 वर्षों से मथुरापुर में महावीरी झंडा मेला लगता है। मेला के बारे में एजाज अहमद मुमताज का कहना था कि वर्ष 1975 में उनके पिता मुहम्मद युसूफ उर्फ आदर बाबू ने झंडा मेला लगवाने का शुरुआत कराया था। तबसे यह सिलसिला आजतक जारी है। प्रत्येक साल मथुरापुर इलाके से और पिपरा कोठी प्रखंड के मठिया बरियारपुर से जुलूस की शक्ल में लकड़ी का करतब दिखाते काफी संख्या में लोग आकर यहां पर लकड़ी खेलते हैं। मेला के अवसर पर कई राज्यों से दर्जनों जोड़ी पहलवान आते हैं। सभी पहलवान अपने अपने जोड़ीदारों के साथ कुश्ती करते हैं। पहलवानों का दंगल देखने यहां पर दुरदरराज से दर्शकों का भीड़ उमड़ती है। दर्शक दंगल का खूब आनंद उठाते हैं। आसपास के इलाकों में मथुरापुर का दंगल मशहूर है। यही कारण है कि दंगल देखने का लोग एक साल इंतजार करते हैं।