



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
सोमवार को देर रात शिकारपुर गांव के पास संयुक्त छापेमारी में 19.273 किलो चरस बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो करोड़ रुपये है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। इंडो-नेपाल सीमा पर नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिकटा थाना पुलिस और 47वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने बड़ी सफलता हासिल की है और भारी मात्रा में चरस की एक खेप के साथ दो तस्करों गिरफ्तार किया है। सोमवार देर रात शिकारपुर गांव के पास संयुक्त छापेमारी में 19.273 किलो चरस बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो करोड़ रुपये है।

नेपाल से लाते थे नशे की खेप :
थानाध्यक्ष नितीश कुमार मौर्या ने बताया कि, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के पटखौलिया गांव निवासी रूपेश कुमार और बैद्यनाथ कुमार के रूप में हुई है। दोनों लंबे समय से नेपाल से भारत में चरस की तस्करी में सक्रिय थे। गुप्त सूचना के बाद पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने नाका लगाया।
बाइक में छुपाकर लाया जा रहा था तस्करी का चरस :
तलाशी के दौरान एक बाइक पर सवार दोनों आरोपियों के पास से बाइक में छुपाकर रखी 19.273 किलो चरस बरामद हुई। मौके पर ही उन्हें गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अब पूछताछ कर सप्लाई नेटवर्क और अन्य शामिल लोगों का पता लगा रही है।