AMIT LEKH

Post: जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) की बैठक सम्पन्न

जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) की बैठक सम्पन्न

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा : 

20 सूत्री कार्यक्रम सरकार की प्राथमिकता में, जनता को इसका प्रत्यक्ष लाभ समय पर और बिना भेदभाव के मिलना चाहिए : जनक राम

माननीय सदस्यगणों एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि कहा कि हम सबका उदेश्य है कि सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को आमजन तक सुलभता के साथ पहुंचाया जाना है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिले में चल रहे जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक कार्यों की गति तेज करने के उद्देश्य से 20 सूत्री जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आज समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित हुई।

फोटो : मोहन सिंह

बैठक की अध्यक्षता मंत्री, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग-सह-अध्यक्ष, जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति, जनक राम ने की। बैठक की शुरुआत में जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार ने ट्री पॉट भेंटकर माननीय मंत्री का स्वागत किया। इसके साथ ही अन्य वरीय पदाधिकारियों ने समिति के अन्य सदस्यों का स्वागत ट्री पॉट भेंटकर किया। इसके बाद पूर्व बैठक से संबंधित अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा हुई। बैठक में गरीबी हटाओ, जन शक्ति, किसान मित्र, श्रमिक कल्याण, खाद्य सुरक्षा, सबके लिए आवास, शुद्ध पेयजल, जन-जन का स्वास्थ्य, सबके लिए शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण, महिला कल्याण, बाल कल्याण, युवा विकास, बस्ती सुधार, पर्यावरण संरक्षण एवं वन वृद्धि, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण सड़क, ग्रामीण ऊर्जा, पिछड़ा क्षेत्र विकास, ई0 शासन की विस्तृत समीक्षा की गई।

छाया : अमिट लेख

जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार ने पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से योजनाओं की लक्ष्य बनाम उपलब्धि, लंबित कार्य और चुनौतियों की जानकारी दी। इस अवसर पर मंत्री जनक राम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि 20 सूत्री कार्यक्रम सरकार की प्राथमिकता में है। जनता को इसका प्रत्यक्ष लाभ समय पर और बिना भेदभाव के मिलना चाहिए। उन्होंने माननीय सदस्यगणों एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि कहा कि हम सबका उदेश्य है कि सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को आमजन तक सुलभता के साथ पहुंचाया जाना है। इस हेतु हम सभी को हर संभव प्रयास करना चाहिए। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि प्रोटोकॉल के अनुरूप माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ पदाधिकारी पेश आएं। किसी भी प्रकार के सरकारी कार्यक्रमों की जानकारी जनप्रतिनिधिगणों को दें तथा उन्हें आमंत्रित करें। आवश्यकतानुसार शिलापट्ट पर भी नाम वगैरह अंकित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सदस्यों से आग्रह किया कि आप सभी भी क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए पदाधिकारियों के साथ शालीनता से पेश आएं। समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों से बात करें। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि सदस्यों द्वारा उठाये प्रश्नों को गंभीरता से लेते हुए नियमानुसार कार्रवाई करें। जिलाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार ने अध्यक्ष जिला 20 सूत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि 20 सूत्री की बैठक में अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा उठाये गये प्रत्येक विषयों को गंभीरता से लिया जायेगा। अध्यक्ष के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जायेगा। 20 सूत्री की बैठक में सांसद, संजय जायसवाल ने अल्ट्रासाउंड संचालकों से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने, जीएमसीएच की घटना को लेकर एफआईआर कराने, छावनी आरओबी पर जलजमाव की समस्या को दूर करने, ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सड़क निर्माण एवं मेंटेनेंस में मानक का शत-प्रतिशत ध्यान रखने, एमएसएमई सहित अन्य विषयों पर अपनी बात रखी। इसी तरह मंत्री, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार श्रीमती रेणु देवी ने बगहा पशु अस्पताल से अतिक्रमण को हटाने, विद्यालयों में रात्रि प्रहरी की बहाली सहित अन्य विषयों पर अपनी बात को रखीं। वहीं विधायक राम सिंह, विधायक, नारायण प्रसाद, विधायक, श्रीमती रश्मि वर्मा, विधायक, उमाकांत सिंह, विधान पार्षद आफाक अहमद, विधान पार्षद भीष्म सहनी, विधान पार्षद सौरभ कुमार सहित जिला कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति के अन्य सदस्यों के द्वारा भी बारी-बारी से अपनी समस्याओं को समिति के समक्ष प्रस्तुत करते हुए उनके निराकरण की दिशा में समुचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर मंत्री, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार श्रीमती रेणु देवी, सांसद, संजय जायसवाल, माननीय विधायक, राम सिंह, विधायक, उमाकांत सिंह, विधायक, रश्मि वर्मा, विधायक, धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह, विधायक, विनय बिहारी, विधायक, नारायण प्रसाद, विधान पार्षद, भीष्म सहनी, विधान पार्षद सौरभ कुमार, विधान पार्षद आफाक अहमद सहित अन्य माननीय 20 सूत्री के सदस्यगण सहित जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, धर्मेन्द्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बेतिया, डॉ0 शौर्य सुमन, उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, लक्ष्मण तिवारी, अपर समाहर्ता, कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा सहित संबंधित अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post