



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
जिला में अमन-चैन एवं शांतिपूर्ण वातावरण हेतु राज्य सरकार है कृत संकल्पित
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। आगामी विधान सभा आम चुनाव एवं विभिन्न पर्व त्योहार को शांतिपूर्ण ढ़ंग एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार द्वारा 11 अपराधकर्मियों को बिहार अपराध अधिनियम-2024 की धारा-03 (3) के तहत थाना बदर किया गया है। इन अपराधकर्मियों के विरूद्व भारतीय दण्ड संहिता, आर्म्स एक्ट, आई0टी0 एक्ट एवं मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम के तहत कई मामलें दर्ज है, जिसमें ये सभी जमानत पर बाहर है। पुलिस अधीक्षक से इन अपराधकर्मियों को थाना बदर करने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ था, जिसकी सुनवाई की गयी, किन्तु ये अपराधकर्मी अपना बचाव करने में असफल रहे। इस आलोक में इन्हें 30.11.2025 तक के लिए थाना बदर किया गया है। इस दौरान इन्हें सम्बद्व थाने में जाकर प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से 11 बजे के बीच तथा संध्या में 5 बजे से 6 बजे के बीच अपनी हाजिरी दर्ज करानी होगी। इसके अनुपालन के अनुश्रवण का निदेश पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चम्पारण, बेतिया/बगहा को दिया गया है। समाज में शांतिपूर्ण तथा अमन चैन बना रहें, इसके लिए राज्य सरकार संकल्पित है।
थाना बदर हुए अपराधकर्मियों की सूची इस प्रकार है :
नवीन महतो उर्फ नवीन खरवार, पिता-रामधनी महतो, सा0-भुस्की, थाना-मटियरिया को बैरिया थाना
अशोक राम, पिता-रामदत राम, सा0-सेमरी मन, थाना-नवलपुर को सहोदरा थाना
राजकुमार महतो, पिता-स्व0 टुन्ना महतो, सा0-नोनियाडीह, थाना-कालीबाग को भंगहा थाना
किसमार महतो, पिता-स्व0 जगरनाथ महतो, सा0-नोनियाडीह, थाना-कालीबाग को कंगली थाना
मिठु ओझा, पिता-ब्रिजेश्वर ओझा, सा0-यादोछापर, थाना-कुमारबाग को इनरवा थाना
अशोक साह, पिता-ललीता सिंह, सा0-मटियरिया, थाना-नौरंगिया को भितहां थाना
राजेश राम, पिता-घरभरन राम, सा0-भड़छी, थाना-लौकरिया को पिपरासी थाना
गुड्डु उरांव, पिता-रामदेव उरांव, सा0-धंगड़हिया, थाना-वाल्मीकिनगर को ठकराहां थाना
आलोक झा, पिता-स्व0 तपेश्वर झा, सा0-बढ़ई टोला बानुछापर को मटियरिया थाना
शिबु गोड़, पिता-ठगई गोड़, सा0-लक्ष्मीपुर वार्ड नं0-02, थाना-भितहां को वाल्मीकिनगर थाना
उमेश महतो, पिता-अलगू महतो, सा0-मिश्रौली, थाना-शनिचरी को सहोदरा थाना