AMIT LEKH

Post: पत्रकार के पिता की हृदयगति रुकने से मौत

पत्रकार के पिता की हृदयगति रुकने से मौत

बगहा से हमारे प्रतिनिधि की रिपोर्ट : 

प्रभात खबर के बगहा ब्यूरो चीफ इजरायल अंसारी के पिता का दिल दौड़ा पड़ने से हुआ निधन 

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

जगमोहन काजी

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। प्रभात खबर के बगहा ब्यूरो चीफ इजरायल अंसारी के पिता शदीक अंसारी उम्र 102 वर्ष का दिल का दौड़ा पड़ने से निधन हो गया है। उन्होंने चिकित्सा क्रम में अंतिम सांस ली। उनके निधन से पारस मोहल्ला वासियों में शोक की लहर दौड़ गई है। बताते चले मो. शदिक अपने पीछे पांच पुत्र, एक भाई, एक बहन तथा भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। शोक व्यक्त करने वाले में इस्माइल अंसारी, गुलजार अंसारी, साहेब अंसारी, साबिर अंसारी, साहेब जान अंसारी, आलम,अजिज, इशुअली, अरमान अंसारी, इरफान, शाहिद, इस्लाम, भीखम राम, पारस गोंड, बिकाऊ साहनी, सुरेश साहनी, नागीना साहनी, छोटे लाल कुशवाहा, चंद्र प्रकाश आर्य, पप्पू चौधरी आदि शामिल रहे। “अमिट लेख” परिवार दिवंगत आत्मा की शांति सहित शोकाकुल परिवार को दुख के इस घड़ी से उबारने हेतु परमपिता परमेश्वर से निरंतर कामना करता है।

Comments are closed.

Recent Post