AMIT LEKH

Post: राज्यपाल के उठाये सवाल से केंद्र के खिलाफ खोला मोर्चा

राज्यपाल के उठाये सवाल से केंद्र के खिलाफ खोला मोर्चा

किन परिस्थितियों में इतनी बड़ी संख्या में जा रहे जवानों के लिए हवाई जहाज उपलब्ध नहीं कराया गया

अगर उन्हें सड़क मार्ग से भेजा गया तो उस मार्ग पर सुरक्षा का पर्याप्त व्यवस्था क्यों नहीं किया गया

✍️ अमित कुमार, स्टेट हैड
– अमिट लेख

पटना, (विशेष)। आज केंद्र सरकार के द्वारा नियुक्त गवर्नर सत्यपाल मलिक जी के द्वारा पुलवामा हमले पर उठाए गए सवालों के जवाब के लिए। केंद्र सरकार के खिलाफ छात्र- युवा मार्च निकाल कर जवाब मांगा गया।

मार्च के माध्यम से छात्र एवं युवा कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार से 40 शहीद जवानों के शहादत की सच्चाई देश के सामने रखने का मांग किया। किन परिस्थितियों में इतनी बड़ी संख्या में जा रहे जवानों के लिए हवाई जहाज उपलब्ध नहीं कराया गया। किन परिस्थितियों में उन्हें सड़क मार्ग से भेजा गया एवं अगर उन्हें सड़क मार्ग से भेजा गया तो उस मार्ग पर सुरक्षा का पर्याप्त व्यवस्था क्यों नहीं किया गया। यह सारी बातें वहां के तत्कालीन गवर्नर जिसे मोदी सरकार ने नियुक्त किया उनके द्वारा बताया गया है।

अगर इन सभी सवालों का जवाब मोदी सरकार ने नहीं दिया तो जदयू पुरजोर आंदोलन करेगी। मार्च में जदयू के सम्मानित प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, राष्ट्रीय सचिव रविंद्र सिंह, मुख्यालय प्रभारी चंदन सिंह, मनीष कुमार युवा जदयू के विक्की मेहता, छोटी पटेल, अरुण कुमार, सिपाही रणविजय चौहान, पुरुषोत्तम, पुष्पेश, उत्कर्ष, कश्यप, ऋषभ सिंह, विक्की पासवान, राहुल सिन्हा, राहुल झा, सौरभ कुमार, बृजेंद्र शर्मा, विजय पासवान, हसन जहांगीर, मुकुल कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में युवा साथी उपस्थित हुए।

Comments are closed.

Recent Post