AMIT LEKH

Post: 29 अगस्त को राहुल, दीपंकर और तेजस्वी का वोट अधिकार यात्रा ऐतिहासिक होगा : इंसाफ़ मंच

29 अगस्त को राहुल, दीपंकर और तेजस्वी का वोट अधिकार यात्रा ऐतिहासिक होगा : इंसाफ़ मंच

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा : 

दलितों आदिवासियों महिलाओं और अल्पसंख्यकों की होगी भारी भागीदारी: इंसाफ़ मंच

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। इंसाफ़ मंच बैरिया की बैठक एम एम मेमोरियल प्राइवेट स्कूल बगही नाथ बाबा चौक पर सद्दाम हुसैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए इंसाफ़ मंच के जिला सचिव फरहान राजा ने कहा कि देश आज बहुत ही खतरनाक दौर से गुज़र रहा है। देश की तमाम लोकतांत्रिक संस्थाओं पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है। चुनाव आयोग जैसी संस्था आम आदमी का वोटर लिस्ट से नाम गायब कर वोट के अधिकार से वंचित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसके लिए अल्पसंख्यकों, दलितों, आदिवासियों और महिला मतदाताओं को अपने मतदान के अधिकार को क़ायम रखने के लिए संघर्ष करना होगा नहीं तो चुनाव आयोग के माध्यम से भाजपा हमारी वोट को चोरी कर रही है। इसके लिए इंसाफ़ मंच को आगे आना होगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा वोटरों के चुनाव आयोग और भाजपा द्वारा वोट लुटने के खिलाफ इंडिया एलायंस द्वारा बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा चलाया जा रहा है जिसका नेतृत्व कांग्रेस नेता व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी , भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, बिहार में विपक्ष के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत अन्य विपक्षी दलों के नेता कर रहे हैं जहां भारी भीड़ उमड़ रही है। बेतिया में 29 अगस्त को वे तमाम नेता बेतिया में आएंगे। जहां चंपारण में इंसाफ़ मंच और भाकपा माले के नेतृत्व में हजारों दलितों आदिवासियों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों की भागीदारी से वोट अधिकार यात्रा ऐतिहासिक बनेगा। इंसाफ़ मंच के बैरिया के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने कहा कि भाजपा और जदयू की नीतीश कुमार सरकार संविधान बदलकर दलितों, आदिवासियों महिलाओं और अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे की नागरिक बनाना चाहती है। देश की लोकतांत्रिक, न्यायप्रिय नागरिक भाजपा,आर एस एस एवं जदयू के तमाम कुत्सित प्रयास को बेनकाब करेंगी। इसके लिए अल्पसंख्यकों दलितों आदिवासियों और महिला मतदाताओं का भारी हुजूम तैयार कर वोट अधिकार यात्रा में शामिल किया जाएगा। बैठक को माले नेता सुरेंद्र चौधरी,अंसार खान, रफ़ी खान, इरफान अंसारी,भोलू गद्दी,नेजामुद्दीन गद्दी, अफरोज आलम, सलमान अंसारी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post