



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
आयु वर्ग 14 व 16 में बालक वर्ग में 5 किलोमीटर एवं बालिका वर्ग में 3 किलोमीटर की दूरी निर्धारित थी
बालिका वर्ग का भी स्टार्टिंग प्वाइंट मनवापुल थाना से प्रारंभ होकर बालभारती पब्लिक स्कूल,पुनःवहां से टर्निंग के बाद फिनिशिंग प्वाइंट मनुआपुल थाना था
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। शिक्षा विभाग, खेल विभाग,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन, के संयुक्त तत्वावधान में हो रहे, जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन, मंगलवार को सुबह 5:00 बजे ऊर्जा और उत्साह से भरपूर साइकिल रेस प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में अंडर 16 व अंडर 14आयु वर्ग के बालक/ बालिका प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और सड़कों पर अपनी गति और संतुलन का अद्भुत प्रदर्शन किया। आयु वर्ग 14 व 16 में बालक वर्ग में 5 किलोमीटर एवं बालिका वर्ग में 3 किलोमीटर की दूरी निर्धारित थी। जिसमें बालक वर्ग का स्टार्टिंग प्वाइंट मनवापुल थाना से जिउत ढाबा योगापट्टी रोड, पुनः वहां से टर्निंग के बाद फिनिशिंग प्वाइंट मनवा पुल थाना था। बालिका वर्ग का भी स्टार्टिंग प्वाइंट मनवापुल थाना से प्रारंभ होकर बालभारती पब्लिक स्कूल,पुनःवहां से टर्निंग के बाद फिनिशिंग प्वाइंट मनुआपुल थाना था। बालक वर्ग अंडर 16 में अनीश कुमार, प्रखंड लौरिया ने प्रथम, काजू कुमार, प्रखंड सिकटा ने द्वितीय व अफरोज आलम, प्रखंड बगहा-1 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बालिका वर्ग अंडर 16 मे खुशी कुमारी, प्रखंड नरकटियागंज ने प्रथम, सविता कुमारी, प्रखंड बगहा-2 ने द्वितीय व प्रियंका कुमारी, प्रखंड गौनाहॉ, ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग अंडर 14 मे ईशान कुमार प्रखंड रामनगर ने प्रथम, लोकेश कुमार प्रखंड बगहा-1 ने द्वितीय व कुलदीप कुमार प्रखंड मैनाटांड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका अंडर 14 में लक्ष्मी कुमारी, प्रखंड गौनाहॉ ने प्रथम, चंदा कुमारी, प्रखंड बेतिया ने द्वितीय व प्रियंका कुमारी, प्रखंड बैरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने साइकिल रेस के सफल संचालन हेतु बेतिया मनुआपुल थाना की स्कॉट टीम, बेतिया मेडिकल कॉलेज की एंबुलेंस टीम, जिला साइकलिंग फेडरेशन व मौके पर मौजूद सभी तकनीकी ऑफिशियल्स, वॉलिंटियर्स का आभार व्यक्त किया। कबड्डी की अंडर 16 बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में गौनाहॉ की टीम ने बैरिया की टीम को 38-4 अंकों से हराया। क्रिकेट बॉल थ्रो अंडर 16 बालिका वर्ग में मंजू कुमारी,प्रखंड पिपरासी ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान अनुष्का कुमारी, प्रखंड बगहा-2 व तृतीय स्थान नसरीन खातून, प्रखंड मैनाटाड़ ने प्राप्त किया। लंबी कूद बालिका अंडर 16 वर्ग में प्रथम स्थान दामिनी कुमारी प्रखंड गौनाहा, द्वितीय स्थान अर्चना कुमारी प्रखंड लौरिया व तृतीय स्थान विनीता कुमारी प्रखंड चनपटिया ने प्राप्त किया। 800 मीटर अंडर 16 बालिका 100m दौड़ में, प्रथम स्थान रानी कुमारी प्रखंड गौनाहा, द्वितीय स्थान पिंकी कुमारी प्रखंड योगापट्टी व तृतीय स्थान रिया कुमारी प्रखंड नरकटियागंज ने प्राप्त किया। 800 मीटर अंडर 16 बालक वर्ग में प्रथम स्थान अफजल हमारी प्रखंड बैरिया, द्वितीय स्थान धामू यादव प्रखंड लौरिया ने प्राप्त किया। फुटबॉल बालक अंडर 16 वर्ग सेमी फाइनल,बगहा-2 बनाम गौनाहा खेला गया जिसमें गौनाहा की टीम, तीन के मुकाबले चार गोल से विजयी रही। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में बेतिया की टीम ने नौतन की टीम को 3-0 गोल से हराया।