



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
रक्तदान से पहले स्वास्थ्य की जांच होती है जिससे कई बीमारियों का पता चल सकता है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। मंगलवार को पुलिस लाइन सुबह 7: 30 ब्रह्माकुमारी अंजना दीदी जी के द्वारा पुलिस कर्मियों (जवानों)के बीच की गई ब्रह्माकुमारी अंजना दीदी जी ने कहा रक्तदान गुप्तदान कर जियदान कर अपना महापुण्य कर्म जमा करें। वर्तमान समय पूरे भारत के लोग को रक्त की जरूरत पड़ती है। रक्त के अभाव में 12000 लोगों की प्रतिदिन जान चली जाती है। अगर हमारा समाज इसके प्रति जागरूक हो जाए, तो हम बहुत हद तक परसेंटेज कम कर सकते हैं।
रक्तदान के स्वास्थ्य लाभ (Health Benefits of Blood Donation) :
हार्ट हेल्थ सुधरती है : रक्तदान से आयरन का संतुलन बना रहता है जिससे हार्ट अटैक का खतरा घटता है।
नया रक्त निर्माण : शरीर नए रक्त सेल्स बनाता है जिससे मेटाबॉलिज्म सुधरता है।
कैलोरी बर्न होती है : एक बार रक्तदान करने से लगभग 650 कैलोरी तक बर्न होती हैं।
मुफ्त हेल्थ चेकअप : रक्तदान से पहले स्वास्थ्य की जांच होती है जिससे कई बीमारियों का पता चल सकता है। अतः आप सभी विश्व बंधुत्व दिवस 23 अगस्त शनिवार ओम शांति नगर प्रभु उपवन भवन (संत घाट) मे अवश्य बढ़ चढ़कर भाग ले और महापुण्य की भागी बने।