AMIT LEKH

Post: उर्से आला हजरत पर तंजीमुल मकातिब द्वारा दर्जन भर मदरसों में मुफ्त वितरण की गई पुस्तिकाएं

उर्से आला हजरत पर तंजीमुल मकातिब द्वारा दर्जन भर मदरसों में मुफ्त वितरण की गई पुस्तिकाएं

जनपद महराजगंज से ब्यूरो रिपोर्ट :

मौलाना मोहम्मद रमजान अमजदी डायरेक्टर तनजीमुल मकातिब ने कहा कि आला हजरत ने मुसलमान के इमान व अकीदे की हिफाजत की है वह 1000 से अधिक किताबों के लेखक रहे हैं

न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज 

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख

महराजगंज, (ए. एल. न्यूज़)। अज़ीम मुजद्दिद आला हज़रत इमाम अहमद रजा खां अलैहिर्रहमां की याद में जनपद के विभिन्न स्थानों पर 107वां उर्स-ए-आला हज़रत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

फोटो : चिश्ती

इस अवसर पर जनपद महाराजगंज की प्रसिद्ध तंजीम, तंजीमुल मकातिब जनपद महाराजगंज के अधिकारियों और सदस्यों द्वारा लगभग एक दर्जन मकातिब व मदारिस के छात्र-छात्राओं में मुफ्त किताबें वितरण करके आला हजरत और उनके विभिन्न कारनामों को याद किया गया।

छाया : अमिट लेख

इस अवसर पर मौलाना इशतेयाक अहमद कादरी जनरल सेक्रेटरी तनजीमुल मकातिब ने कहा कि आला हज़रत एक सच्चे आशिक-ए-रसूल थे। कभी भी आपने रसूल-ए-पाक हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम, सहाबा-ए-किराम, अहले बैत व औलिया-ए-किराम की शान में मामूली सी तौहीन को भी पसन्द नहीं किया।

छाया : अमिट लेख

मौलाना एजाज अमजदी ने कहा कि आला हज़रत ने सदा इत्तेहाद, इत्तेफाक, मेल मोहब्बत का संदेश दिया। आला हज़रत मिल्लत में नाइत्तेफाकी पसन्द नहीं करते थे। आला हज़रत न सिर्फ एक धर्मगुरू थे बल्कि एक महान समाज सुधारक भी थे। मौलाना अब्दुल करीम अमजदी ने कहा कि आला हज़रत अहले सुन्नत वल जमात के सच्चे रहनुमा थे।

छाया : अमिट लेख

आपकी तालीम ने 14सौ साल से चले आ रहे दीन-ए-इस्लाम को ताकत दी। आपकी सारी किताबें, क़ुरआन का तर्जुमा ‘कंजुल ईमान’ ‘फतावा रज़विया’ व आपका नातिया कलाम ‘हदाएके बख्शिश’ पूरी दुनिया में मशहूर है। मिस्र की विश्वविख्यात अल अज़हर यूनिवर्सिटी द्वारा आला हज़रत की किताबों का अनुवाद कराकर पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। मौलाना मोहम्मद रमजान अमजदी डायरेक्टर तनजीमुल मकातिब ने कहा कि आला हजरत ने मुसलमान के इमान व अकीदे की हिफाजत की है वह 1000 से अधिक किताबों के लेखक रहे हैं उनके ऊपर दुनिया के कई मुल्कों में पीएचडी की जा रही है। इस अवसर पर मदरसा अहले सुन्नत फैजुल रसूल पकड़ी खुर्द मदरसा शैदा ए मुस्तफा इमीलिया मदरसा अहले सुन्नत मुड़ीला तीवारी मदरसा फैजुल उलूम बड़हरा खास मदरसा अनवारूल उलूम बागा पार ख़ास मदरसा गुलशने रजा महेश पुर उर्फ कुइयां मदरसा कादरीया फैजानुल उलूम धरमौली मदरसा अहले सुन्नत गौसुल इस्लाम हथियहवा नौतनवा मदरसा कादरिया अशरफुल उलूम हथिया हवा सहित दर्जन पर मदारिश के छात्र-छात्राओं में मुफ्त किताबें बांट करके आला हजरत अलैहिरहमान की यादगार में खिराजे अकीदत पेश किया गया। इस दौरान मौलाना औबेदुल्लाह नूरी, हाफिज कलामुद्दीन नूरी, मौलाना हसन राजा अमजदी, मौलाना आमिर अमजदी, मौलाना शमसुल हुदा, मौलाना आलमगीर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Recent Post