AMIT LEKH

Post: निगरानी टीम ने रिश्वत लेते महिला दरोगा को रंगे हाथों धर दबोचा

निगरानी टीम ने रिश्वत लेते महिला दरोगा को रंगे हाथों धर दबोचा

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

महिला पुलिस अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी को निगरानी विभाग की टीम ने उनके निवास से रू.12000 रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। आखिरकार शिकारपुर थाना में पदस्थापित महिला दरोगा प्रीति कुमारी निगरानी के जाल में फंस ही गई। इस घटना के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार नरकटियागंज पुलिस अनुमंडल के शिकारपुर थाना में पदस्थापित महिला पुलिस अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी को निगरानी विभाग की टीम ने उनके निवास से रू.12000 रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा। निगरानी विभाग की टीम गिरफ्तारी के बाद उन्हें पटना लेकर चली गई। सूत्रों के अनुसार शिकारपुर थाना क्षेत्र के मलदहिया ग्राम निवासी फिरोज कौसर ने उक्त महिला दरोगा पर एक केस में रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। इस मामले की सत्यापन के बाद अपनी रानी विभाग में आज जाल बिछाया था और उसे जाल में महिला दरोगा प्रीति कुमारी फंस ही गई। निगरानी टीम में अरुणोदय पांडे डीएसपी, पवन कुमार डीएसपी, रिश्ता स्नेहा डीएसपी, पुलिस निरीक्षक मुरारी प्रसाद, दरोगा राजीव कुमार आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Recent Post