AMIT LEKH

Post: जिला स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का सफल समापन

जिला स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का सफल समापन

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

विजेताओं को मिला सम्मान

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। गुरुवार के दिन  शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन, के संयुक्त तत्वावधान में बेतिया के महाराज स्टेडियम में जिला स्तरीय मशाल प्रतिभा का भव्य समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी पश्चिमी चंपारण रवीन्द्र कुमार द्वारा किया गया।

फोटो : मोहन सिंह

मोके पर शिक्षा विभाग डीपीओ श्रीमती गार्गी व श्रीमती अल्का सहाय मौजूद थी। पिछले चार दिनों तक आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए सैकड़ों खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइकिलिंग, वॉलीबॉल, खेलों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने खेल भावना, अनुशासन और टीम वर्क का बेहतरीन परिचय देते हुए दर्शकों को रोमांचित किया।समापन समारोह में राज इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।

छाया : अमिट लेख

विजेताओं को मुख्य अतिथी द्वारा ट्रॉफी और पदक प्रदान किए गए। संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र छात्राओं को भी मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने समापन संबोधन में कहा कि ”यह प्रतियोगिता हमारे युवाओं की ऊर्जा, प्रतिभा और लगन का प्रमाण है। विजेता ही नहीं, हर प्रतिभागी हमारे जिले का गौरव है। खेलों से न केवल शारीरिक क्षमता बढ़ती है, बल्कि आत्मविश्वास और जीवन में सफलता की राह भी खुलती है।” जिला खेल पदाधिकारी से विजय कुमार पंडित ने बताया कि प्रतियोगिता में ओवरऑल विजेता गौनाहा प्रखंड एवं ओवरऑल उप-विजेता बैरिया प्रखंड की टीम रही। चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु विभिन्न खेल विधाओं के सभी तकनीकी ऑफिशियल्स, खिलाड़ियों के भोजन व आवासन की व्यवस्था में प्रतिनियुक्त शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया। जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आखिरी दिन आज विभिन्न फाइनल मुकाबले के नाम रहा। क्रिकेट बॉल थ्रो बालक अंडर- 14 आयु वर्ग में आदित्य कुमार यादव प्रखंड मैनाटाड़ ने प्रथम, गोलू कुमार प्रखंड सिकटा ने द्वितीय, लोकमणि कुमार प्रखंड रामनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्रिकेट बॉल थ्रो बालिका अंडर-14 आयु वर्ग में गीता कुमारी प्रखंड गौनाहा ने प्रथम, कृति कुमारी प्रखंड मझौलिया ने द्वितीय, रागिनी कुमारी प्रखंड चनपटिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद बालक अंडर-14 आयु वर्ग में निर्भय कुमार प्रखंड नौतन ने प्रथम, विकास कुमार प्रखंड बगहा-2 ने द्वितीय, पवन कुमार प्रखंड बगहा-1 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद बालिका अंडर-14 आयु वर्ग में दीपिका कुमारी प्रखंड गौनाहा ने प्रथम, शिल्का कुमारी प्रखंड बगहा-2 ने द्वितीय, रीमा कुमारी प्रखंड बैरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर दौड़ बालक अंडर-14 आयु वर्ग में अंकित कुमार प्रखंड नरकटियागंज ने प्रथम, राजकांत कुमार प्रखंड गौनाहा ने द्वितीय, पप्पू कुमार प्रखंड मैनाटाड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 600 मीटर दौड़ बालिका अंडर-14 आयु वर्ग में बिंदिया कुमारी प्रखंड गौनाहा ने प्रथम, रुकैइया खातून प्रखंड रामनगर ने द्वितीय, रिंकी कुमारी प्रखंड मधुबनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फुटबॉल बालक अंडर-14 आयु वर्ग में गौनाहा व नौतन प्रखंड के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में निर्धारित समय की समाप्ति पर दोनों टीम एक के गोल की बराबरी पर थी। मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट के बाद हुआ जिसमें नौतन की टीम ने गौनाहा की टीम को 3-1 से हराया और विजेता का खिताब अपने नाम किया। कबड्डी बालिका अंडर- 14 आयु वर्ग का फाइनल मुकाबला गौनाहा व बेतिया प्रखंड के बीच खेला गया, जिसमें गौनाहा की टीम ने एक तरफा मुकाबले में बेतिया की टीम को 48-14 से हराकर विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की। कबड्डी बालक अंडर-14 आयु वर्ग का फाइनल मुकाबला मझौलिया और मधुबनी प्रखंड के बीच खेला गया, जिसमें मझौलिया प्रखंड की टीम विजेता रही।

Leave a Reply

Recent Post