



छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :
रैयतों से किया सीधा संवाद
न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण
संवाददाता
– अमिट लेख
एकमा, (सारण)। प्रखंड क्षेत्र में आयोजित हो रहे महाअभियान शिविरों के सफल संचालन एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एकमा अंचलाधिकारी (सीओ) राहुल शंकर ने विभिन्न पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने देवपुरा, अतरसन व असहनी पंचायतों में आयोजित शिविर स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया।

अंचलाधिकारी ने शिविर स्थल पर मौजूद रैयतों (भूमि मालिकों) से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं और अपेक्षाओं को सुना। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में विशेष रूप से जमाबंदी सुधार, बंटवारे के बाद नाम जोड़ना, लगान की रसीद, एलपीसी (भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र) निर्गत करना और अन्य राजस्व संबंधी कार्यों का त्वरित निपटारा किया जा रहा है। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित कर्मियों को शिविर में आने वाले प्रत्येक रैयत की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनकर तत्क्षण समाधान करने का निर्देश दिया।

साथ ही उन्होंने शिविर स्थल पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रखने, शिविर में भीड़ नियंत्रण एवं आमजन की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया।अंचलाधिकारी ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के प्रमुख बाजारों एवं सार्वजनिक स्थलों पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने जमाबंदी सुधार, नाम जोड़ने एवं भूमि संबंधी लंबित कार्यों के निपटारे हेतु शिविरों में अवश्य पहुंचें।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने सीधे तौर पर अपनी समस्याएं अंचलाधिकारी के समक्ष रखीं। जिनके समाधान सीओ राहुल शंकर द्वारा बताया गया। साथ ही संबंधित राजस्व कर्मियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।