



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
बेतिया राज कर्मियों ने निर्माणाधीन बाउंड्री तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कराया
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। नौतन प्रखंड के गहरी ग्राम स्थित बेतिया राज की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकान की बाउंड्री को

बेतिया राज मैनेजर अनिल कुमार सिन्हा की उपस्थिति में बेतिया राज कर्मियों ने निर्माणाधीन बाउंड्री तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कराया।

इस मौके पर नौतन के अंचलाधिकारी, स्थानीय थाना एवं बेतिया राज के कर्मी मौजूद रहे। इस संबंध में एफ आई आर करने की प्रक्रिया की जा रही है।