AMIT LEKH

Post: उप विकास आयुक्त ने मैनाटांड़ प्रखण्ड का किया औचक निरीक्षण

उप विकास आयुक्त ने मैनाटांड़ प्रखण्ड का किया औचक निरीक्षण

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा : 

पंचायतों में क्रियान्वित योजनाओं का किया भौतिक निरीक्षण

ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। उप विकास आयुक्त, पश्चिम चंपारण, सुमित कुमार ने मैनाटांड़ प्रखण्ड का किया औचक निरीक्षण। इस दौरान ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित  योजनाओं की गई समीक्षा एवं प्रखण्ड अंतर्गत पंचायतों में क्रियान्वित योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया गया।

फोटो : संवाददाता

साथ ही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रकोष्ठ में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति की समीक्षा किया गया। उप विकास आयुक्त के द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत प्रखंड में संचालित ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना अंतर्गत घर-घर कचरा उठाव में  माह अगस्त 2025 में प्रगति मात्र 78.45 प्रतिशत पाई गई , जिसे शतप्रतिशत करने एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण हेतु 2 स्थलों की स्वीकृति के आलोक में 3 दिनों के भीतर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया।

छाया : अमिट लेख

समीक्षा बैठक के पश्चात प्रखण्ड अंतर्गत सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया गया जिसमे विभिन्न कार्यालयों में साफ सफाई की कमी पाई गई वही कर्मियों को बिना पहचान पत्र के साथ पाया गया कार्यलय निरीक्षण के क्रम में कार्यलय अंतर्गत संधारित संचिकाओं का निरीक्षण किया गया एवं पाए गए कमियों को सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। मैनाटांड़ पंचायत के सिंहपुर एवं परसौनी ग्राम में मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित पोखरा, बांध, पाइन एवं सड़क का भौतिक निरीक्षण किया गया एवं  गुणवत्ता को लेकर कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा से पूछ-ताछ किया गया तथा कार्य की गुणवत्ता में सुधार करने हेतु निर्देश दिया गया। मौके पर परियोजना पदाधिकारी-सह-निदेशक राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मैनाटांड़,  कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, जिला समन्वयक LSBA, जिला सलाहकार (CB&IEC), जिला सलाहकार SLWM, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक LSBA के साथ अन्य प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय कर्मी उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Recent Post