AMIT LEKH

Post: सीमा जागरण मंच द्वारा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सकुशल हुआ संपन्न

सीमा जागरण मंच द्वारा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सकुशल हुआ संपन्न

जनपद महराजगंज से ब्यूरो रिपोर्ट :

सीमा जागरण मंच के कार्यकर्ता एवम् ओम प्रकाश महाविद्यालय के प्रवक्ता विकास त्रिपाठी ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज कराई

न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज

तैयब अली चिश्ती

महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित “सीमा पार घुसपैठ: सामाजिक-आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक परिवेश पर प्रभाव” विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ आयोजन।

फोटो : अमिट लेख

सीमा जागरण मंच महराजगंज गोरक्ष प्रांत से सीमा जागरण मंच के कार्यकर्ता एवम् ओम प्रकाश महाविद्यालय के प्रवक्ता विकास त्रिपाठी ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। उन्होंने देश की सीमाएं कैसे सुरक्षित हो और सीमा पे रहने वाले लोगों के रोजगार के साधनों पर चर्चा की और सीमा पर रहने वाले लोगों में देश भक्ति की भावना कैसे जागृत हो इस पर अपनी बात रखी एवम् सुस्ता विवाद पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया और एक गौरवशाली कार्यकर्ता के रूप में भी योगदान दिया।

छाया : अमिट लेख

यह सम्मेलन सीमा जागरण मंच द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय और मोतीलाल नेहरू महाविद्यालय, विभाजन अध्ययन केंद्र के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में विविध क्षेत्रों – शिक्षा, रक्षा, सरकारी सेवाओं और राजनीतिक नेतृत्व – से भागीदारी देखी गई।

प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों में शामिल थे :

माननीय तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि

माननीय केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

माननीय केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू

सम्मेलन की शोभा निम्नलिखित की उपस्थिति से और भी बढ़ गई :

संकलन : चिश्ती

10 से अधिक विश्वविद्यालयों के कुलपति, दर्जनों से अधिक सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल और कर्नल, देश-विदेश के लगभग 114 विद्वान, विशिष्ट अतिथि के रूप में 50 से अधिक प्रोफेसर, दिल्ली विश्वविद्यालय के 100 से अधिक छात्र स्वयंसेवक शैक्षणिक चर्चाओं के अलावा, सांस्कृतिक संध्या – “विविधता का नृत्य” – ने देश भर के प्रदर्शनों के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया।सचमुच, सीमा विमर्श 2025 ज्ञान, विचारों और देशभक्ति का संगम था, जिसने सभी प्रतिभागियों के लिए प्रेरणादायक शब्द और अनुभव छोड़े।

Comments are closed.

Recent Post