



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
शव के पहचान हेतु आस पास के लोगों से पूछताछ की गई तथा इस संबंध में सभी नजदीकी थानों को सूचित किया गया है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 23 अगस्त 25 को रात्रि 10 बजे योगापटी लौरिया एवं शनिचरी थाना के ट्राई जंक्शन (बॉर्डर) के पास ग्राम दोनवार के गंडक नहर में उफनता हुआ एक व्यक्ति जिसका उम्र लगभग 38 वर्ष का अज्ञात शव पाए जाने की सूचना शनिचरी थानाध्यक्ष को मिली। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु शनिचरी थानाध्यक्ष मौका पर पहुंचे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 द्वारा भी अज्ञात शव का जांच पड़ताल किया गया। अज्ञात व्यक्ति ब्लैक चेक शर्ट एवं ब्लैक पैंट पहने हुए है तथा गला में सिल्वर रंग का चैन एवं मोती का माला पहने हुए है। कलाई में ब्लैक रबर बैंड है जिसमें महाकाल लिखा हुआ है। शव के पहचान हेतु आस पास के लोगों से पूछताछ की गई तथा इस संबंध में सभी नजदीकी थानों को सूचित किया गया है। शनिचरी थाना द्वारा अज्ञात शव को पोस्मार्टम हेतु GMCH बेतिया भेजकर अन्य आवश्यक विधिक कारवाई की जा रही है।
“बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण में सर्वोत्कृष्ट स्तर प्राप्त करने हेतु प्रतिबद्ध है।”