AMIT LEKH

Post: संत घाट मुक्तिधाम का नव-निर्माण के तर्ज पर जीर्णोद्धार से हजारो परिवार को मिलेगी सुविधा

संत घाट मुक्तिधाम का नव-निर्माण के तर्ज पर जीर्णोद्धार से हजारो परिवार को मिलेगी सुविधा

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

मुक्तिधाम जीर्णोद्धार समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में भूमि पूजन के बाद बोलीं महापौर

34.63 लाख से होने वाले जीर्णोद्धार के भूमि पूजन समारोह में दर्जन भर नगर पार्षद रहे शामिल

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। संत घाट के मुक्तिधाम का नगर निगम द्वारा 34.63 लाख से होने वाले जीर्णोद्धार का भूमिपूजन महापौर गरिमा देवी सिकारिया द्वारा रविवार को किया गया। मुक्तिधाम जीर्णोद्धार समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के आधे से अधिक परिवार के मृतकों का अंतिम संस्कार संत घाट के मुक्तिधाम में किया जाता रहा है।

फोटो : मोहन सिंह

इस मुक्तिधाम संचालन समिति के विशेष अनुरोध पर हमने वर्षों से बदहाल इस सार्वजनिक उपयोग के महत्वपूर्ण स्थल का नव निर्माण के तर्ज पर जीर्णोद्धार की पहल की है। नगर निगम बोर्ड के हमारे साथियों के बहुमूल्य सहयोग आज हमको एक भव्य समारोह में भूमि पूजन का सौभाग्य मिला है। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि मृतक जन को उनके अंतिम संस्कार में सम्मान और उनके परिजनों को सभी प्रकार की सुविधा के साथ मुक्तिधाम को सुविधा संपन्न बनाना हमारा ध्येय रहा है। इसको लेकर मुक्तिधाम के पहुंच पथ का निर्माण जहां तक बना है उसके बाद 120 फीट लंबाई एवं 12 फीट चौड़ाई में पीसीसी सड़क, मेन रोड से 76 फीट लंबा एवं 10 फीट चौड़ा पीसीसी रैंप, रैंप के बाद शेड के बगल तक मिटटी भराई करके 205 फीट लंबाई एवं 12 फीट चौड़ाई में पेवर ब्लॉक लगाते हुए दोनों तरफ सपोर्टिंग वॉल का निर्माण कराया जाएगा। वही रोड से उतरने वाली सभी सीढ़ियों में चेकर टाईल्स, साढ़े तीस बाय 18 के दो एवं साढे 30 बाई 19 के तीन नये शेड, पूर्व से लगे सभी स्टैंड की मरम्मती, विश्रामालय की पूर्ण रिपेयरिंग एवं पेंटिंग भी होगी। इसके साथ ही श्रीमती सिकारिया ने बताया कि विश्राम वाले के नीचे का भाग जो खुला है उसका तीन साइड से वाल जोड़ना, जाने की सिढ़ी बनाना, विश्रामालय के नीचे वाले नये कमरे में बैठने के लिये 31 फीट बाई डेढ़ फीट में आरसीसी स्लैब निर्माण कराया जाएगा। उसके नीचे और ऊपर दोनों विश्रामालय में गेट एवं ग्रिल निर्माण, साढ़े 17 बाय साढ़े 30 का बैठक पर कोटा स्टोन से निर्माण भी होगा। इसके साथ ही साढ़े 40 बाई साढ़े 21 का जमीन पर पीसीसी फ्लोर निर्माण कराया जाएगा।

Comments are closed.

Recent Post