



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
निगरानी को आवेदन दिया था कि जिला मत्स्य पदाधिकारी रेस योजना मोदी की भुगतान में सब्सिडी की 1 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं
न्यूज़ डेस्क, पश्चिमी चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिला मत्स्य पदाधिकारी पीयूष रंजन को रु. 1लाख लेते निगरानी टीम ने किया गिरफ्तार किया है।

मामला बैरिया थाना क्षेत्र के पकनाहा बाजार निवासी मुराद अनवर से जुडा है, जिन्होंने निगरानी को आवेदन दिया था कि जिला मत्स्य पदाधिकारी रेस योजना मोदी की भुगतान में सब्सिडी की 1 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। जिसे निगरानी ने सत्यता की जांच करते हुए सत्य पाया और एक लाख रुपया लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद जिला मत्स्य अधिकारी को निगरानी टीम अपने साथ पटना लेती गई।